सार

झाड़ग्राम लोकभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी प्रणत टुडू को अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ पश्चिम मिदनापुर जिले के एक गांव से भागना पड़ा। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने सुरक्षाकर्मियों सहित सांसद प्रत्याशी को दौड़ा लिया।

कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की वोटिंग शनिवार को कराई गई। छठवें फेज़ में पश्चिम बंगाल के 8 लोकसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए। कई जगह झड़प और हंगामा व आरोप-प्रत्यारोपों के बीच वोट पड़े। झाड़ग्राम लोकभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी प्रणत टुडू को अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ पश्चिम मिदनापुर जिले के एक गांव से भागना पड़ा। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने सुरक्षाकर्मियों सहित सांसद प्रत्याशी को दौड़ा लिया। सुरक्षाकर्मियों पर गांववालों ने पथराव भी किए। सोशल मीडिया पर बीजेपी प्रत्याशी और सुरक्षाकर्मियों की जान बचाकर भागने का वीडियो वायरल हो रहा है।

प्रणत टुडू ने बोला ममता बनर्जी पर हमला, कहा-सीएए न लागू कर पाकिस्तान बनाना चाहतीं

भाजपा कैंडिडेट प्रणत टुडू ने कहा कि हमें जानकारी मिली कि मोंगलापोटा में बीजेपी के वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। इसी चलते हम देखने आए थे कि समस्या क्या है। यहां करीब 200 लोगों ने हम पर लाठियों, पत्थरों और हथियारों से हमला किया। केंद्रीय बल के जवान नहीं होते तो हमारी हत्या हो सकती थी। हमें स्थानीय पुलिस से कोई सुरक्षा नहीं मिली। दीदी (ममता बनर्जी) सीएए लागू नहीं करना चाहतीं। वह देश को पाकिस्तान बनाना चाहती हैं।

दरअसल, झाड़ग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी के कैंडिडेट प्रणत टुडू क्षेत्र के पश्चिम मिदनापुर जिले के गरबेटा के मंगलापोटा में बूथ संख्या 200 पर जा रहे थे। उसी दौरान उन पर हमला किए जाने की बात कही जा रही है। इस हमले में टुडू और उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा। बीजेपी ने बताया कि हमला करने वाले तृणमूल कांग्रेस के गुंडे थे। उधर, टीएमसी ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी प्रणत टुडू के सुरक्षा अधिकारियों ने एक महिला पर हमला किया। महिला, अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र के बाहर लाइन में इंतजार कर रही थी। हमला के बाद विरोध शुरू हो गया। और गुस्साएं लोगों ने हमला कर दिया।

झाड़ग्राम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 2019 में पश्चिम बंगाल में भाजपा द्वारा जीते गए 18 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। 2019 में भाजपा उम्मीदवार कुंअर हेम्ब्रम ने तृणमूल उम्मीदवार बीरबाहा सारेन को केवल 12,000 वोटों के अंतर से हराया था। इस बार मुकाबला प्रणत टुडू, तृणमूल कांग्रेस के कालीपद सोरेन और सीपीएम के सोनामु मुर्मू (टुडू) के बीच है।

यह भी पढ़ें:

पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट केस में किशोर के दादा की पुलिस कस्टडी 28 मई तक बढ़ी, ड्राइवर को एक्सीडेंट का दोष लेने की दी थी धमकी