मुंबई के 13 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, जलकर राख हुई कई चीजें, एक सुरक्षा गार्ड की मौत

Mumbai News: मुंबई के विद्याविहार में 13 मंजिला इमारत में आग लगने से एक गार्ड की मौत हो गई और एक घायल हो गया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है।

Mumbai News: मुंबई के विद्याविहार इलाके में सोमवार सुबह 13 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। इस हादसे में एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग सुबह 4.35 बजे विद्याविहार स्टेशन के पास नैथानी रोड पर स्थित तक्षशिला को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में लगी थी। आग की लपटों में पहली और दूसरी मंजिल पर स्थित पांच फ्लैटों में बिजली के सामान, घरेलू सामान, लकड़ी के फर्नीचर, एसी यूनिट और कपड़े जल कर राख हो गए।

आग लगने से एक शख्स की मौत

बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल की लॉबी में लकड़ी की दीवार की फिटिंग, फर्नीचर और जूते रखने की रैक भी जल गई। आग लगने के कारण दो दो सुरक्षा गार्ड घायल हो गए और उन्हें राजावाड़ी अस्पताल भेजा गया। इनमें से एक गार्ड उदय गंगन (43) को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, 15 से 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करना कुणाल कामरा को पड़ा महंगा, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने होटल में की तोड़फोड़

Latest Videos

आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया

मृतक का शख्स का शरीर 100 प्रतिशत जल चुका था जिसके कारण उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति सभाजीत यादव का शरीर भी 20 से 30 प्रतिशत जल गया है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। अधिकारी ने आगे बताया कि यह केवल लेवल 2 की आग थी और सुबह 7:33 बजे तक इस पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्यूँ मनाया जाता है Gudhi Padwa? लोगों के बीच पहुंचकर क्या बोले DY CM Eknath Shinde
Pete Hegseth के टैटू पर क्यों छिड़ गया विवाद? क्या है इसका मतलब। Abhishek Khare
Navaratri में Meat की दुकान बंद होने पर बंटे Varanasi के लोग, क्या है सही-क्या गलत
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
महाराष्ट्र दौरे पर PM Modi, पवित्र Deekshabhoomi भी पहुंचे - Watch Video