श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान फायरिंग, दो बसों को बनाया गया निशाना

Published : Nov 16, 2019, 11:06 AM ISTUpdated : Nov 16, 2019, 11:12 AM IST
श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान फायरिंग, दो बसों को बनाया गया निशाना

सार

राष्ट्रपति चुनाव में मतदान से कुछ घंटे पहले शनिवार को उत्तर-पश्चिम श्रीलंका में मतदाताओं को ले जा रही दो बसों पर हमला किया गया। हालांकि किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमलावरों ने सड़क पर टायर जला दिए थे।गाड़ियों पर हमला करने के लिए सड़क को ब्लॉक कर दिया था। 

कोलंबो. राष्ट्रपति चुनाव में मतदान से कुछ घंटे पहले शनिवार को उत्तर-पश्चिम श्रीलंका में मतदाताओं को ले जा रही दो बसों पर हमला किया गया। हालांकि किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमलावरों ने सड़क पर टायर जला दिए थे।गाड़ियों पर हमला करने के लिए सड़क को ब्लॉक कर दिया था। 

गोलियां चलाई गईं, पथराव किए गए
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बंदूकधारियों ने गोलियां चलाईं और पथराव भी किया। दो बसों को निशाना बनाया गया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। 

8वें राष्ट्रपति का चुनाव

- श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है। देश के 8वें राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए 12 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। अभी मैत्रीपाला सिरिसेना राष्ट्रपति हैं।

- चुनाव में पूर्व रक्षा सचिव गोतबया राजपक्षे और सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार साजित प्रेमदासा के बीच मुख्य मुकाबला है। चुनाव मैदान में 35 उम्मीदवार हैं। करीब 1.5 करोड़ मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे।

PREV

Recommended Stories

गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान
'सपना सच हो गया' Lionel Messi को देखने के लिए क्रेजी फैंस में TMC विधायक भी शामिल