कर्नाटक में हुई कोरोना से पहली मौत, सरकार ने सभी राज्यों के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर

भारत में कोरोना वायरस की वजह से पहली मौत की पुष्टि हो गई है। पहला मामला कर्नाटक से सामने आया है। यहां 75 साल की बुजुर्ग की मौत हो गई। रिपोर्ट आई तो पता चला कि मौत की वजह कोरोना वायरस है।

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस की वजह से पहली मौत की पुष्टि हो गई है। पहला मामला कर्नाटक से सामने आया है। यहां 75 साल की बुजुर्ग की मौत हो गई। रिपोर्ट आई तो पता चला कि मौत की वजह कोरोना वायरस है। मृतक कुछ दिन पहले सऊदी अरब से लौटा था। कर्नाटक के सवास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु  ने इस बात की जानकारी दी। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि ये मौत कोरोना के वजह से हुई है।

भारत सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए।

Latest Videos

Image

इन नंबर्स पर कॉल कर कोरोना वायरस से जुड़ी कोई भी दिक्कत बताई जा सकती है।

दिल्ली और हरियाणा में कोरोना को महामारी घोषित
देश में कोरोना के 74 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली और हरियाणा में कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है। दिल्ली में वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार के दिल्ली के सभी सिनेमा हॉल को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दे दिया है। वहीं जिन स्कूल और कॉलेजी की परीक्षाएं खत्म हो गईं हैं उन्हें बंद करने का आदेश दिया।    

- स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और आंध्र प्रदेश में एक-एक मामला सामने आए हैं। केरल में अब तक कोरोना वायरस के 17 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें वे तीन लोग भी शामिल हैं जिन्हें पिछले महीने इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित 74 लोगों में 17 विदेशी नागरिक हैं। 

पीएम की पत्नी को भी कोरोना का खतरा
क्या आम क्या खास...कोरोना की चपेटी में सभी आ रहे हैं। अब कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की पत्नी को भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की पत्नी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका है। अब कुछ समय तक जस्टिन ट्रूडो घर से ही काम करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara