पीएम मोदी को लता मंगेशकर अवार्ड के रूप में मिली एक लाख रुपये की रकम पीएम केयर्स फंड को डोनेट

Published : May 26, 2022, 07:42 PM ISTUpdated : May 26, 2022, 08:53 PM IST
पीएम मोदी को लता मंगेशकर अवार्ड के रूप में मिली एक लाख रुपये की रकम पीएम केयर्स फंड को डोनेट

सार

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद उनकी स्मृति में लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड का ऐलान किया गया था। इस अवार्ड को पाने वाले पहले व्यक्ति पीएम नरेंद्र मोदी रहे। पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये की धनराशि व स्मृति चिन्ह भेंट किया जाता है। 

नई दिल्ली। पहला लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड पाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने पुरस्कार राशि को चैरिटी के लिए डोनेट कर दिया था। पीएम मोदी को पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये की धनराशि ट्रस्ट से मिली थी। अब ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है कि चैरिटी के लिए उनके द्वारा दान की गई एक लाख रुपये की धनराशि को पीएम केयर फंड में देने का फैसला किया गया है। 

 

बीते अप्रैल में रिसीव किया था पुरस्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में 80वें वार्षिक मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में राष्ट्र और समाज के लिए उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार दिया गया था।पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि वह इस पुरस्कार को देश के सभी नागरिकों को समर्पित करते हैं। उन्होंने लता मंगेशकर को याद करते हुए कहा कि संगीत मातृत्व और प्रेम की भावना दे सकता है। संगीत आपको देशभक्ति और कर्तव्य के शिखर पर ले जा सकता है। हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमने संगीत की इस शक्ति को, इस शक्ति को लता दीदी के रूप में देखा है। उन्होंने कहा कि उन्हें संगीत जैसे विषय का ज्ञान नहीं है। लेकिन सांस्कृतिक समझ से, मुझे लगता है कि संगीत भी एक साधना और एक भावना है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि संगीत की साम्राज्ञी होने के साथ-साथ लता मंगेशकर उनकी बड़ी बहन भी थीं। उन्होंने कहा कि लता दीदी से बहन का प्यार पाने से बड़ा सौभाग्य और क्या हो सकता है, जिन्होंने पीढ़ियों को प्यार और भावना का उपहार दिया है।

लता मंगेशकर की याद में दिया जाता है पुरस्कार

लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार, लता मंगेशकर की स्मृति और सम्मान में देने का ऐलान किया गया था। लता मंगेशकर का निधन 6 फरवरी 2022 को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जारी एक बयान में, यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष केवल एक व्यक्ति को दिया जाएगा, जिसने देश, उसके लोगों और समाज के लिए पथप्रदर्शक, शानदार और अनुकरणीय योगदान दिया है।

पुरस्कार स्वीकार करने के बाद एक लाख की धनराशि दान कर दिया

पीएम मोदी ने पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार मुंबई में प्राप्त किया। पुरस्कार रिसीव करने के बाद उन्होंने पुरस्कार की रकम को ट्रस्ट से किसी संस्था या जरूरतमंद प्रतिभाओं को दान के लिए कहा था। गुरुवार को ट्रस्टी और लता मंगेशकर के छोटे भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ट्रस्ट ने फैसला किया है कि एक लाख रुपये की धनराशि को पीएम केयर्स फंड को दे दिया जाए। 

 

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे