सावन का पहला सोमवार आज, सीएम योगी ने गोरखपुर में की पूजा अर्चना, मंदिरों में शिवभक्तों की उमड़ी भीड़

Published : Jul 06, 2020, 08:59 AM IST
सावन का पहला सोमवार आज, सीएम योगी ने गोरखपुर में की पूजा अर्चना, मंदिरों में शिवभक्तों की उमड़ी भीड़

सार

आज से सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। आज पहले सोमवार को देशभर में शिवमंदिरों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी। हालांकि, कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने खास सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।

नई दिल्ली. आज से सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। आज पहले सोमवार को देशभर में शिवमंदिरों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी। हालांकि, कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने खास सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस मौके पर गोरखपुर पहुंचे। यहां उन्होंने मानसरोवर मंदिर में पूजा अर्चना की। 

योगी आदित्यनाथ रविवार को ही गोरखपुर पहुंच गए थे। उन्होंने सोमवार सुबह गोरखपुर के मानसरोवर मंदिर में भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक किया इस मौके पर सीएम मास्क पहने भी नजर आए। 
 


देशभर में मंदिरों में पहुंचे शिवभक्त
देशभर में भक्त मंदिरों में उमड़ पड़े। हालांकि, अन्य साल की अपेक्षा संख्या काफी कम रही। इतना ही नहीं, मंदिरों के गर्भगृह में भी प्रवेश की अनुमति नहीं है। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्त पहुंचे। 

 


गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर में भी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है।


उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में हुई विशेष पूजा अर्चना
 



वाराणसी घाट पर लोगों ने लगाई डुबकी

 

 

 

PREV

Recommended Stories

जर्मनी दौरे पर राहुल गांधी के बयान से सियासी घमासान, BJP–Congress आमने-सामने
‘एक भी घुसपैठिया मिला ’ गडकरी के जवाब पर संसद में लगे ठहाके