
तेहरान. सहर, वो लड़की जिसने ईरान का इतिहास बदल दिया। उसी की बदौलत फीफा से निलंबन की चेतावनी मिलने के बाद दशकों में पहली बार ईरान में महिला फुटबॉल प्रेमी गुरूवार को खुलकर कोई फुटबॉल मैच देख सकेंगी । ईरान में महिलाओं को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाता था। पिछले चालीस साल से मौलवियों का तर्क है कि उन्हें पुरूष प्रधान माहौल और अर्धनग्न पुरूषों को देखने से रोका जाना चाहिये। सहर ने फुटबॉल देखने के चक्कर में खुद को आग लगाकर जान दे दी थी।
बिना किसी पाबंदी के प्रवेश का निर्देश
फीफा ने पिछले महीने ईरान को निर्देश दिया कि स्टेडियमों में बिना किसी पाबंदी के महिलाओं को प्रवेश करने दिया जाये ।
क्यों आया ऐसा निर्देश
यह निर्देश एक महिला प्रशंसक की मौत के बाद आया, जिसने लड़का बनकर मैच देखा और जेल होने के डर से खुद को आग लगा ली । कंबोडिया के खिलाफ गुरूवार को होने वाले विश्व कप 2022 क्वालीफायर मैच के टिकट महिलाओं ने धड़ाधड़ खरीदे । पहले बैच के टिकट एक घंटे से भी कम समय में बिक गए ।
खुद को आग लगाने वाली लड़की का नाम सहर था
जिस लड़की ने खुद को आग लगाई, उसका नाम सहर था। इसी साल मार्च में सहर की पसंदीदा टीम मैदान में उतरी। ऐसे में लड़का बनकर स्टेडियम में एंट्री ली। लेकिन स्टेडियम के भीतर नहीं जा पाईं। रास्ते में ही सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने पर सहर ने खुद को आग लगा ली। लेकिन उसकी मौत के बाद ईरान को झुकना पड़ा और स्टेडियम में महिलाओं की एंट्री ओपन कर दी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.