पार्टी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी को बड़ी नसीहत देते हुए कहा है कि कांग्रेस को आत्मचिंतन की जरूरत है। आपको बता दें कि खुर्शीद ने बुधवार को कहा था कि पार्टी की मौजूदा स्थिति देखकर चिंता होती है। साथ ही कहा था कि हमारी सबसे बड़ी समस्या यह है कि हमारे नेता राहुल गांधी ने हमें छोड़ दिया।
नई दिल्ली. कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का बचाव किया और कहा कि सलमान खुर्शीद को अपने मुद्दे पार्टी स्तर पर ही निपटाने चाहिए। इसी बीच पार्टी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी को बड़ी नसीहत देते हुए कहा है कि कांग्रेस को आत्मचिंतन की जरूरत है। आपको बता दें कि खुर्शीद ने बुधवार को कहा था कि पार्टी की मौजूदा स्थिति देखकर चिंता होती है। साथ ही कहा था कि हमारी सबसे बड़ी समस्या यह है कि हमारे नेता राहुल गांधी ने हमें छोड़ दिया।
इस प्रकार की टिप्पणियों या कथनों से बचना चाहिए- रंजन
बुधवार को अधीर रंजन ने कहा कि जब हमारी पार्टी राज्यों में चुनावी मूड में आ रही है, तो इस तरह के कथनों और टिप्पणियों से बचने की जरूरत है। यह बात पार्टी के लिए अच्छा नहीं है। इस तरह की टिप्पणी उन्हें बाहर के बजाय पार्टी के अंदर ही करना चाहिए। अधीर रंजन ने कहा कि कई मौकों पर पूर्व पार्टी राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि उन्हें लगता है कि कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी कांग्रेस अध्यक्ष की नैतिक जवाबदेही थी। इसलिए उन्होंने अध्यक्ष की कुर्सी को छोड़ना बेहतर समझा। उन्होंने यह फैसला कर राजनीति में दुर्लभ उदाहरण पेश किया है।
पार्टी को है आत्मचिंतन की जरूरत- सिंधिया
पार्टी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस समय कांग्रेस को आत्मचिंतन करने की जरूरत है। पार्टी में जो स्थिति है उसका जायजा लिया जाना चाहिए और उसके मुताबिक सुधार करना चाहिए है। यही समय की मांग है। इस पर चौधरी ने कहा कि हम सभी आत्मचिंतन कर रहे हैं। यहीं वजह है कि पूरी स्थिति पर मंथन करने के बाद हमने सोनिया गांधी से पार्टी की कमान संभालने का अनुरोध किया।