
लखनऊ. उत्तरप्रदेश की योगी सरकार के कैबिनेट में बुधवार को फेरबदल होगा। राजभवन की ओर से इसको लेकर जानकारी दी गई है। सुबह 11 बजे नए मंत्री शपथ लेंगे। लेकिन इससे पहले योगी कैबिनेट के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने मंगलवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है। हालांकि, अभी स्वीकार नहीं किया गया है। अग्रवाल ने इस्तीफे की वजह अपनी आयु को बताया है।
इसके अलावा बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल, खेल मंत्री चेतन चौहान, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, अर्चना पांडेय और स्वाती सिंह ने भी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। राजेश अग्रवाल ने कहा कि, मेरे संगठन की 75 साल वाली जो पॉलिसी है, उसके तहत मैंने राज्य मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा दे दिया है। क्योंकि मैं 75 वर्ष की आयु का हो गया हूं। अब इसे स्वीकार करना पार्टी पर निर्भर है। मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी मैं उसे पूरा करूंगा।
उप्र को एक और डिप्टी सीएम मिल सकता है
21 अगस्त को योगी सरकार के कैबिनेट में फेरबदल होगा। अभी योगी सरकार में 20 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 13 राज्यमंत्री हैं। दो डिप्टी सीएम के अलावा एक और डिप्टी सीएम भी बनाया जाएगा, जो दलित वर्ग का होगा, ऐसी संभावना जताई जा रही है।