एयरशो देखने पहुंचे 13 लाख लोग, लू लगने से 5 की मौत-250 लोग बेहोश

बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी के आरोप भी लग रहे हैं। मौके पर पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं होने की शिकायत है।

rohan salodkar | Published : Oct 7, 2024 4:01 AM IST

चेन्नई: चेन्नई में वायुसेना एयर शो के दौरान हुई त्रासदी में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक मौत की वजह लू लगना है। 96 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। डिहाइड्रेशन के कारण 250 से ज्यादा लोग बेहोश हो गए। 

मरीना बीच पर एयर शो देखने के लिए लगभग 13 लाख लोग पहुंचे थे। हजारों लोग कल सुबह 8 बजे से ही मरीना बीच पर जमा होने लगे थे। सुबह 11 बजे तक मरीना बीच पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। तेज धूप से बचने के लिए कुछ लोग अपने साथ छाते और पानी की बोतलें लेकर आए थे। लेकिन हजारों लोग बिना किसी तैयारी के ही पहुंचे थे। बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी के आरोप भी लग रहे हैं। मौके पर पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं होने की शिकायत है।

Latest Videos

कार्यक्रम खत्म होने के बाद लोगों को वहां से निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई लोगों को अपने वाहनों तक पहुंचने के लिए तीन से चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। इस दौरान कई बच्चे थक कर चूर हो गए। सुरक्षा व्यवस्था में 6500 पुलिसकर्मी और 1500 होमगार्ड तैनात थे, लेकिन भीड़ को नियंत्रित नहीं किया जा सका। इस घटना को लेकर डीएमके सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
क्रिकेट की पिच पर CM योगी ने दिखाया अपना हुनर, बल्ले से लगाया जोरदार शॉट । CM Yogi Play Cricket
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक