पाकिस्तानी विमान समझकर अपना ही हेलिकॉप्टर मार गिराया था, वायुसेना के 5 अफसर दोषी

वायुसेना अफसरों की गलती से ही 27 फरवरी को श्रीनगर के बडगाम में एमआई-17वी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में वायुसेना के पांच अफसरों को दोषी पाया गया। 

नई दिल्ली. वायुसेना अफसरों की गलती से ही 27 फरवरी को श्रीनगर के बडगाम में एमआई-17वी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में वायुसेना के पांच अफसरों को दोषी पाया गया। 

पूर्व वेस्टर्न एयर कमांडर एयर मार्शल हरि कुमार उस वक्त पूरे ऑपरेशन के इंचार्ज थे, जब स्पाइडर डिफेंस मिसाइल सिस्टम से हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में पांच अफसरों को दोषी पाया गया, इनमें एक ग्रुप कैप्टन, दो विंग कमांडर और दो फ्लाइट लेफ्टिनेंट शामिल हैं। 

Latest Videos

लापरवाही और सही प्रक्रिया ना अपनाने के दोषी पाए गए अफसर
27 फरवरी को हादसे के बाद इस मामले की जांच एयर कमोडोर रैंक के अफसर को सौंपी गई थी। जांच में अफसरों को लापरवाही और सही प्रक्रिया ना अपनाने का दोषी पाया गया है। इस रिपोर्ट को वायसेना के मुख्यालय भेज दिया गया है।

पाक की घुसपैठ की कोशिश के दौरान हुआ था हादसा
14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। इस हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके अगले दिन 27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की थी। इसी दौरान एक आईएएफ एमआई-17 हेलिकॉप्टर श्रीनगर के पास बडगाम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें छह जवान शहीद हो गए थे। हादसे में एक नागरिक की भी मौत हुई थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी