लोकसभा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 5 सांसदों को संसद रत्न अवार्ड, देखिए पूरी लिस्ट

Published : Jan 08, 2024, 08:53 PM IST
नए संसद भवन के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट से जुड़ी कई याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। इन याचिकाओं में नई संसद को लेकर पर्यावरण मंजूरी समेत कई मुद्दों को उठाया गया है।

सार

इस साल लोकसभा के पांच उत्कृष्ट सांसदों का चयन कर लिया गया है। संसद रत्न के लिए पांच सांसदों के नाम का ऐलान कर दिया गया है।

Sansad ratna Award: पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का आखिरी संसद सत्र बीते दिनों समाप्त हुआ। इस साल लोकसभा के पांच उत्कृष्ट सांसदों का चयन कर लिया गया है। संसद रत्न के लिए पांच सांसदों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। संसद रत्न अवार्ड के लिए बीजेपी के सुकांता मजूमदार और शिवसेना के श्रीकांत एकनाथ शिंदे को पांच सांसदों में चुना गया है। सुकांता मजूमदार, पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद हैं तो श्रीकांत शिंदे, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे हैं।

17 फरवरी को संसद रत्न अवार्ड

संसद रत्न अवार्ड के लिए पांच सांसदों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। 17 फरवरी को एक समारोह में इन सांसदों को अवार्ड दिया जाएगा।

किसको मिला इस बार संसद रत्न सम्मान?

संसद रत्न अवार्ड पाने वालों में बीजेपी के सुकांता मजूमदार, सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे, बीजेपी के सुधीर गुप्ता, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रामसिंग कोल्हे, कांग्रेस के कुलदीप राय शर्मा शामिल हैं।

किसको मिलता है संसद रत्न अवार्ड?

संसद रत्न पुरस्कार, हर साल सांसदों के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है। संसद में टॉप परफार्मर सांसदों को यह अवार्ड दिया जाता है। संसद महारत्न पुरस्कार पांच साल के कार्यकाल के दौरान सांसदों के परफार्मेंस पर दिया जाता है। यह पुरस्कार पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के सुझाव पर चेन्नई स्थित एक नॉन प्रॉफिट चैरिटेबल ट्रस्ट प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है। पुरस्कार का चयन, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अध्यक्षता वाली जूरी द्वारा किया गया है। इसमें पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति भी शामिल थे।

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग