पांच राज्यों के Assembly elections में ये लोग डाल सकते हैं पोस्टल बैलेट से वोट, आयोग ने जारी की लिस्ट

आयोग इससे पहले 80 साल और उससे अधिक उम्र के मतदाताओं, विकलांग व्यक्तियों (40% से अधिक) और कोरोना पाजिटिव रोगियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना वोट डालने की अनुमति दे चुका है।

नई दिल्ली.  पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिए चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए  पोस्टल बैलेट (postal ballot) सुविधा देने की बात कही थी। आयोग ने अब वह लिस्ट जारी कर दी है। आयोग (Election Commission)ने लिस्ट जारी कर बताया कि किन लोगों को  पोस्टल बैलेट की सुविधा की जाएगी। आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, पत्रकारों सहित 11 क्षेत्रों में अपनी सेवा देने वाले कर्मचारी जो चुनाव के वक्त व्यस्त रहेंगे उन्हें अलग से मताधिकार का प्रयोग करने की अनुमति दी जाएगी।

इन्हें पहले ही मिल चुकी है छूट
बता दें कि आयोग इससे पहले 80 साल और उससे अधिक उम्र के मतदाताओं, विकलांग व्यक्तियों (40% से अधिक) और कोरोना पाजिटिव रोगियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना वोट डालने की अनुमति दे चुका है। अन्य आवश्यक सेवा मतदाता, जो पोस्टल बैलेट सुविधा का विकल्प चुन सकते हैं, उनमें खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले, भारतीय खाद्य निगम, अखिल भारतीय रेडियो, दूरदर्शन, डाक और टेलीग्राफ, रेलवे, बीएसएनएल, बिजली, स्वास्थ्य, अग्निशमन सेवा और नागरिक उड्डयन शामिल हैं। 

Latest Videos

पोस्टल बैलेट क्या है
पोस्टल बैलेट की व्यवस्था को उन वोटर्स के लिए किया जाता है जो कई कारणों से वोट डालने के लिए प्रत्यक्ष रूप में उपस्थित नहीं हो सकते हैं। इसी कारणवश चुनाव आयोग इन वोटर्स को पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट डालने की सुविधा उपलब्ध देता है। वैसे अब पोस्टल बैलेट ई-पोस्टल बैलेट प्रणाली से भी होने लगा है। बता दें कि हर चुनाव में जब मतपत्रों की गणना की जाती है तो सबसे पहले इन वोटों को ही गिना जाता है।

किन राज्यों में होना है चुनाव 
उत्तरप्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड, गोवा, पंजाब औऱ मणिपुर में चुनाव होने हैं। इस पांच राज्यों के चुनाव 7 चरणों में संपन्न होंगे। यूपी में सात, मणिपुर में दो, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 7 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 10 मार्च को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें- Punjab Election 2022: पंजाब में चुनाव की तारीख आगे बढ़ी, अब 20 फरवरी को सभी सीटों पर डाले जाएंगे वोट

Covid-19 vaccine किसी को भी जबरिया नहीं लगाई जा सकती, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi