पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद ठंडे पड़े कई पार्टियों के तेवर, मायावती और ओवैसी का बन रहा मजाक

विधानसभा चुनाव  2022  Result:पिछले 2 महीने से जारी चुनावी युद्ध की खुमारी उतरने लगी है। लेकिन इसके साथ ही हारी हुईं पार्टियों में कलह और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी चल पड़ा है। सबसे अधिक गुस्सा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव(up election result 2022) को लेकर दिखाई दे रहा है। क्योंकि यहां भाजपा को हराने शिवसेना, ममता बनर्जी से लेकर तमाम दलों ने पूरी ताकत झोंक दी थी। जानिए किस पार्टी की अब क्या तकलीफ है...

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2022 5:46 AM IST

इलेक्शन न्यूज डेस्क. पांच राज्यों-उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के रिजल्ट ने तमाम पार्टियों को चौंका दिया है। उनके मंसूबों पर जैसे पानी फिर गया है। इसके साथ ही हारी हुईं पार्टियों में कलह और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी चल पड़ा है।  सबसे अधिक गुस्सा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव(up election result 2022) को लेकर दिखाई दे रहा है। क्योंकि यहां भाजपा को हराने शिवसेना, ममता बनर्जी से लेकर तमाम दलों ने पूरी ताकत झोंक दी थी। जानिए किस पार्टी की अब क्या तकलीफ है...

up chunav 2022 Result: मायावती और ओवेसी को मिले भारत रत्न
शिवसेना के सांसद संजय राउत ने यूपी में भाजपा की जीत पर बसपा और ओवैसी पर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा-बीजेपी को बड़ी जीत मिली है, यूपी उनका राज्य था फिर भी अखिलेश यादव की सीटें बढ़ गई है। बीजेपी की जीत में मायावती और ओवैसी का योगदान है इन सबको पद्मविभूषण और भारत रत्न देना पड़ेगा। हम लोग खुश हैं, हार-जीत होती रहती है। आपकी खुशी में हम भी शामिल हैं।

मायावती ने दी सफाई
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी फजीहत कांग्रेस और बसपा की हुई है। कांग्रेस को जहां 2 सीटें मिलीं, तो बसपा को सिर्फ 1 सीट हासिल हुई। कांग्रेस को इस चुनाव में सिर्फ 2.3 प्रतशित वोट मिले। वहीं, बसपा को 12.8 प्रतिशत वोट। मायवती ने सफाई दी-मुस्लिम समाज बसपा के साथ तो लगा रहा, परन्तु इनका पूरा वोट समाजवादी पार्टी की तरफ शिफ्ट कर गया, इससे बसपा को भारी नुकसान हुआ। मुस्लिम समाज ने बार-बार आजमाई पार्टी बसपा से ज्यादा सपा पर भरोसा करने की बड़ी भारी भूल की है। कल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा की उम्मीद के विपरीत जो नतीजे आए हैं, उससे घबराकर व निराश होकर पार्टी के लोगों को टूटना नहीं है। उसके सही कारणों को समझकर और सबक सीखकर हमें अपनी पार्टी को आगे बढ़ाना है और आगे चलकर सत्ता में जरूर आना है।

यह भी पढ़ें-पंजाब चुनाव में मायावती का हाल : 20 सीटों पर खड़े किए कैंडिडेट, सिर्फ एक ने बचाई पार्टी की साख..जानें वजह

ओवैसी ने EVM को लेकर दिया ये बयान
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बयान जारी करते हुए सभी पार्टियों पर तंज कसा। ओवैसी ने कहा कि राजनीतिक दल नाकामी छुपाने के लिए EVM की चीख पुकार कर रहे हैं। मैं 2019 से कहता आ रहा हूं कि EVM की गलती नहीं है बल्कि लोगों के दिमाग में चिप डाल दी गई है यह उसकी गलती है। कामयाबी हुई है लेकिन यह कामयाबी 80-20 की कामयाबी है।  ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने यह भी कहा-मैं जनता के फैसले का सम्मान करता हूं। मैं एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं, सदस्यों और जनता को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमें वोट दिया। हमारे प्रयास काफी थे, लेकिन परिणाम हमारी उम्मीदों के अनुरूप नहीं आए। हम फिर से कड़ी मेहनत करेंगे।

यह भी पढ़ें-असदुद्दीन ओवैसी बोले- EVM की गलती नहीं लोगों के दिमाग में डाली गई चिप, यह 80-20 की है कामयाबी

अखिलेश यादव ने दी अपनी ये सफाई
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी हार के बाद शुक्रवार सुबह पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद! हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है. भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा। आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा। जनहित का संघर्ष जीतेगा!

यह भी पढ़ें-UP Chuanav Result 2022: सपा की हार पर पहली बार अखिलेश बोले- BJP का आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया

राहुल गांधी बोले थे
जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करें। जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं। हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हित के लिए काम करते रहेंगे।

Share this article
click me!