कभी सड़कों पर भीख मांग करते थे गुजारा, सिक्योरिटी गार्ड्स बन खिले इन ट्रांसजेंडर्स के चेहरे

नव नियुक्त सुरक्षा गार्डों में से एक कैलाश डोरा ने स्थानीय चैनल को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि,   “15 दिनों के प्रशिक्षण से के बाद, हम में से पांच लोग यहां ज्वाइन कर चुके हैं। हम इस पहल को लेकर बेहद खुश हैं। हम हर दिन 8-घंटे अस्पताल में रहते हैं, जिसके दौरान हम रोगियों की देखभाल करते हैं। ” 

Asianet News Hindi | Published : Nov 26, 2019 8:49 AM IST / Updated: Nov 26 2019, 02:28 PM IST

नई दिल्ली. एलजीबीटी समुदाय के लिए समाज में धीरे-धीरे ही सही बदलाव होने लगे हैं। हाल में ओडिशा के एक अस्पताल में एक दो नहीं बल्कि पांच ट्रांसजेंडर्स को सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त किया गया है। ये खबर थर्ड जेंडर समुदाय के बीच खुशी की लहर की तरह है। एलजीबीटीक्यूआईए (LGBTQIA)समुदाय के सदस्यों को सशक्त बनाने के लिए, मलकानगिरी जिला मुख्यालय अस्पताल (DHH) में अधिकारियों ने पांच ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को सुरक्षा गार्ड नियुक्त किया है। 

दुर्गा, सोनाली, तुषार, कैलाश और हियाल को मलकानगिरी जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त किया गया था ताकि ट्रांसजेंडरों को स्वतंत्र जीवन जीने में सक्षम बनाया जा सके। पांचों अस्पताल के महिला, स्त्री रोग और बाल चिकित्सा वार्डों में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करेंगे। इन पांचों को बीमा सहित अन्य सुविधाओं के साथ 6000 से 7000 तक का तनख्वाह मिलेगी। 

Latest Videos

खुश नजर आए पांचों गार्ड्स

ट्रांसजेंडर्स को निर्मल योजना के तहत नियुक्त किया गया था और नई नौकरी लेने से पहले मलकानगिरी जिला पुलिस द्वारा सभी को प्रशिक्षण भी दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि, "स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में 5T पहल के बाद, अस्पतालों में स्वच्छता को प्राथमिकता दी गई है। निर्मला योजना के तहत, जिला प्रशासन ने थर्ड जेंडर के लोगों को नौकरी दी हैं।"

नव नियुक्त सुरक्षा गार्डों में से एक कैलाश डोरा ने स्थानीय चैनल को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि,  “15 दिनों के प्रशिक्षण से के बाद, हम में से पांच लोग यहां ज्वाइन कर चुके हैं। हम इस पहल को लेकर बेहद खुश हैं। हम हर दिन 8-घंटे अस्पताल में रहते हैं, जिसके दौरान हम रोगियों की देखभाल करते हैं। ” 

निर्मला योजना के तहत मिली नौकरी

आपको बता दें कि ओडिशा सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में उन्नत स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए 2018 में निर्मला योजना शुरू की। यह योजना स्वच्छता और सुरक्षा सेवाओं जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने और सभी के लिए सस्ती स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने पर केंद्रित है। सरकार ने पिछले महीने कई स्वास्थ्य सेवाओं की घोषणा की थी। 2 अक्टूबर को शुरू की गई मो सरकार (MO Sarkar) पहल के तहत, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मलकानगिरी जिला अस्पतालों में मरीजों की देखभाल के लिए डॉक्टर आवास और रेस्ट होम के निर्माण की घोषणा की थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts