
Airports Closed List Ind-Pak Tension : अगर आपके हाथ में फ्लाइट का टिकट है या बुक करने का प्लान कर रहे हैं, तो एक सेकंड रुकिए! भारत-पाक तनाव से हाई अलर्ट है। इस बीच देश के कई एयरपोर्ट्स 9 मई तक बंद रहेंगे। दरअसल, पाकिस्तान और पीओके में भारतीय सेना के बड़े एक्शन 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इसी के चलते राजस्थान, पंजाब, गुजरात, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ जैसे राज्यों में कुल 27 एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया है। इसलिए अगर फ्लाइट पकड़ने जा रहे हैं तो पहले पूरी लिस्ट देख लीजिए...
27 एयरपोर्ट्स 9 मई तक बंद रहेंगे। इनमें चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना, शिमला, पठानकोट, भुज, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, भुंतर, किशनगढ़, पटियाला, जामनगर, कांडला, केशोद, धर्मशाला, जम्मू, लेह, गग्गल, भटिंडा, हलवारा, मुंद्रा, राजकोट, पोरबंदर, हिंडन (गाजियाबाद) और ग्वालियर शामिल हैं। ये सारे एयरपोर्ट्स या तो मिलिट्री कंट्रोल में हैं या बॉर्डर के बेहद नजदीक। ये 9 मई रात 11:59 UTC यानी 10 मई सुबह 5:29 बजे तक बंद रहेंगे।
दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) फिलहाल ऑपरेशनल है, लेकिन कुछ उड़ानों पर असर पड़ा है। ट्रैवलर्स को सलाह दी गई है कि एयरलाइन से अपडेट लेते रहें और चेकइन से पहले कंफर्म करें। ताकि ट्रैवल में किसी तरह की समस्या न आए।
एयरपोर्ट्स बंद होने से इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की कुल 443 फ्लाइट्स पर सीधा असर पड़ा है। सबसे ज्यादा रद्द उड़ानें श्रीनगर, अमृतसर और चंडीगढ़ से हुई हैं। पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर ये है कि एयरलाइंस ने टिकट बदलने और कैंसलेशन चार्ज माफ करने की सुविधा दी है।
भारत ने पाकिस्तान की एयरलाइंस पर 30 अप्रैल से एयरस्पेस बंद कर दिया है। इससे पहले पाकिस्तान (Pakistan) ने 24 अप्रैल को यही कदम उठाया था। अब दोनों देशों के बीच फ्लाइट्स ठप हैं और विदेशी एयरलाइंस को रूट बदलने पड़ रहे हैं।