दुबई और आबू धाबी के लिए क्रमश: 15 और 21 जुलाई से फिर शुरू हो सकती हैं उड़ानें

Published : Jul 10, 2021, 01:10 PM IST
दुबई और आबू धाबी के लिए क्रमश: 15 और 21 जुलाई से फिर शुरू हो सकती हैं उड़ानें

सार

कोरोना के चलते लंबे समय से बंद पड़ीं भारत से दुबई और आबू धाबी जाने वाली उड़ानें क्रमश: 15 और 21 जुलाई से फिर शुरू होने की संभावना है। गल्फ न्यूज ने ऐसी जानकारी दी है।

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से बंद पड़ीं दुबई और आबू धाबी की उड़ानों के फिर से शुरू होने की संभावना बन रही है। गल्फ न्यूज के अनुसार, भारत से दुबई और आबू धाबी के बीच क्रमश: 15 और 21 जुलाई से फ्लाइट सर्विस शुरू हो सकती है।

दोनों टीके लगवाने वाले भारतीयों को मिलेगी एंट्री
संयुक्त अरब अमीरात क सबसे बड़े डेस्टिनेशन आबू धाबी में उन भारतीयों को एंट्री मिलेगी, जिन्होंने दोनों वैक्सीन लगवा ली हों। अमीरात ने अप्रैल में भारत के यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

गल्फ न्यूज के अनुसार, विस्तार एयरलाइंस अपनी उड़ानें शुरू होने के पहले दिन नई दिल्ली से दुबई के लिए यात्रियों को ले जाएगा। एतिहाद एयरवेज(Etihad Airways) 22 जुलाई से अपनी सेवाएं शुरू करेगा। बता दें कि इससे पहले 23 जून को भारत से दुबई के लिए हवाई सेवाएं शुरू होने वाली थीं, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते इसे टाल दिया गया था।

दुबई में 3.7 मिलियन पर्यटक आते हैं
दुबई में दुनियाभर से करीब 3.7 मिलियन पर्यटक पहुंचते रहे हैं। दुबई पर्यटन विभाग के अनुसार, यह आंकड़ा जुलाई, 2020 से मई 2021 के बीच का है। दुबई ने विदेशी पर्यटकों के लिए अपनी उड़ानें 7 जुलाई, 2020 से खोल दी थीं, लेकिन भारत सहित कुछ देशों के यात्रियों पर पाबंदी थी।

यह भी पढ़ें
विदेश मंत्री ने जब 17वीं सदी की जॉर्जिया की महारानी संत केतेवन के अवशेष सौंपे, तो भावुक हुआ 'मित्र देश'

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?
Republic Day Alert: नोएडा-अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मोड में एक्शन