कोरोना से भारत को लगा झटका, वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी ग्रोथ -7.3% रही, यह 40 साल में सबसे बड़ी गिरावट

कोरोना महामारी के चलते वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। केंद्र सरकार की ओर से पेश आंकड़ों के मुताबिक, जीडीपी ग्रोथ रेट -7.3% फीसदी रही। हालांकि, चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में जीडीपी ग्रोथ रेट 1.6 फीसदी दर्ज की गई। 

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के चलते वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। केंद्र सरकार की ओर से पेश आंकड़ों के मुताबिक, जीडीपी ग्रोथ रेट -7.3% फीसदी रही। हालांकि, चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में जीडीपी ग्रोथ रेट 1.6 फीसदी दर्ज की गई। अब तक की बात करें तो यह 40 साल में अर्थव्यवस्था का सबसे खराब दौर है। इससे पहले 1979-80 में जीडीपी ग्रोथ रेट -5.2% थी। 

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष  2020-21 में जीडीपी ग्रोथ रेट -7.3% रही। हालांकि, कोरोना के चलते सरकार ने पहले ही जीडीपी में 8 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया था। यानी सरकार के अनुमान से बेहतर आंकड़े सामने आए हैं। कोरोना संकट के बावजूद स्थिति में कुछ सुधार देखने को मिला है। 

Latest Videos

चौथी तिमाही में ग्रोथ रेट 1.6 फीसदी
 चौथी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 1.6 फीसदी है। हालांकि, कोरोना की दूसरी लहर का असर अर्थव्यवस्था पर कितना पड़ा, इसकी जानकारी जून तिमाही के जीडीपी के आंकड़े सामने आने के बाद पता चलेगा। 

इससे पहले कोरोना की पहली लहर और लॉकडाउन के चलते देश मंदी के दौर में था। लगातार दो तिमाहियों में जीडीपी में नेगेटिव ग्रोथ थी। यहां तक की  जून की तिमाही में तो जीडीपी करीब 24 फीसदी के ऐतिहासिक गिरावट बिंदु तक पहुंच गई थी। हालांकि,  जुलाई-सितंबर तिमाही में यह सुधरकर -7.5 फीसदी रही थी। जबकि दिसंबर की तिमाही में 0.4 फीसदी की मामूली बढ़त हुई थी।

सरकार ने फरवरी में ही अनुमान जारी कर बताया था कि वित्त वर्ष 2020-21 की जीडीपी में 8 फीसदी की गिरावट आ सकती है। इसके अलावा रेटिंग एजेंसी ICRA ने अनुमान लगाया था कि पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.3 फीसदी की गिरावट का अनुमान जताया था। यह आंकड़ा बिल्कुल सही निकला। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग