
नई दिल्ली. मानसून का इंतजार खत्म हुआ। करीब 4 महीने का मानसून सीजन 3 जून को केरल में दस्तक देने के साथ शुरू हो गया है। केरल और लक्षदीप के बाद मानसून ने शुक्रवार को कर्नाटक में एंट्री मारी। मौसम विभाग ने केरल में शनिवार तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दक्षिणी और उत्तरी कर्नाटक के अलावा तमिलनाडु और आंध प्रदेश के कुछेक हिस्सों में बारिश हो रही है।
दिल्ली अभी भी तप रही
मानसून के दिल्ली तक पहुंचने में अभी 22-23 दिन लगेंगे। तब तक दिल्ली तपती रहेगी। हालांकि बीच-बीच में प्री-मानसून से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है। भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून आमतौर पर 1 जून को केरल पहुंचता है, लेकिन यह 2 दिन विलंब से पहुंचा। हालांकि प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट की मानें, तो मानसून 1 जून को केरल पहुंच चुका था।
महाराष्ट्र में प्री-मानसून की हलचल
भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा के अनुसार अगले दो दिनों के अंदर मुंबई सहित महाराष्ट्र के तटीय इलकों में प्री-मानसून की भारी बारिश हो सकती है।
सामान्य बारिश की भविष्यवाणी
इस साल मानसून सामान्य रहने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि पूरे देश में अच्छी बारिश होगी। मौसम विभाग 98% तक बारिश का अनुमान लगा रहा है, जबकि स्काईमेट जून से सिंतबर तक 103% बारिश की भविष्यवाणी कर चुका है। हालांकि दोनों के अनुमान को लेकर चलें, तो इस साल की बारिश भी किसानों के लिए बेहतर रहेगी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.