तवांग झड़प पर विदेश मंत्री ने राहुल गांधी को दिया जवाब, देश की रक्षा कर रहे जवानों का नहीं करें अपमान

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि देश की रक्षा कर रहे जवानों के लिए पिटाई जैसे शब्द का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। हमें प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से अपने जवानों की आलोचना नहीं करनी चाहिए।  उनका सम्मान और सराहना की जानी चाहिए। 
 

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। इस मामले को लेकर देश में उठा राजनीतिक तूफान थम नहीं रहा है। सोमवार को भी संसद में इस मामले को लेकर हंगामा हुआ। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि तवांग में चीनी सैनिकों ने हमारे जवानों को पीटा। 
 
एस जयशंकर ने कहा, "अगर हम चीन के प्रति उदासीन हैं तो भारतीय सेना को सीमा पर किसने भेजा। अगर हम चीन के प्रति उदासीन हैं तो आज चीन पर डी-एस्केलेशन और डिसइंगेजमेंट के लिए दबाव क्यों बना रहे हैं? हम सार्वजनिक रूप से क्यों कह रहे हैं कि हमारे संबंध सामान्य नहीं हैं?"

नहीं करना चाहिए जवानों का अपमान
विदेश मंत्री ने कहा, "हमें प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से अपने जवानों की आलोचना नहीं करनी चाहिए। हमारे जवान यांग्त्से में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर खड़े होकर हमारी सीमा की रखवाली कर रहे हैं। उनका सम्मान और सराहना की जानी चाहिए। हमें राजनीतिक आलोचना से कोई समस्या नहीं है, लेकिन हमें अपने जवानों का अपमान नहीं करना चाहिए।"

Latest Videos

राहुल गांधी ने तवांग मामले को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर पर भी निशाना साधा था। राहुल गांधी ने कहा था, "हमें समझना चाहिए कि क्या हो रहा है। विदेश मंत्री बयान देते रहते हैं, लेकिन उन्हें अपनी समझ गहरी करनी चाहिए।" इसके जवाब में जयशंकर ने कहा, "मैंने सुना है कि मेरी अपनी समझ को और गहरा करने की जरूरत है। जब मैं देखता हूं कि कौन सलाह दे रहा है तो मैं केवल झुक सकता हूं और सम्मान कर सकता हूं। हमारे जवानों के लिए 'पिटाई' शब्द का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।"

यह भी पढ़ें- तवांग झड़प पर संसद में हंगामा, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- बोलने नहीं दे रही सरकार, पीयूष गोयल ने दिया जवाब

राहुल गांधी ने दिया था यह बयान
राहुल गांधी ने राजस्थान के जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, "चीन हमारे जवानों को अरुणाचल प्रदेश में पीट रहा है। इसके बारे में मुझसे सवाल नहीं पूछे गए। चीन ने हिन्दुस्तान के 2000 स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया। चीन ने हिन्दुस्तान के 20 जवानों को शहीद किया। चीन का खतरा मुझे साफ दिख रहा है। सरकार इसे छिपाने की कोशिश कर रही है। इस खतरे को न छिपाया जा सकेगा और न इग्नोर किया जा सकेगा। उनकी (चीन) पूरी तैयारी चल रही है। लद्दाख और अरुणाचल की तरफ उनकी पूरी आक्रामक तैयारी चल रही है। हिन्दुस्तान की सरकार सोयी हुई है। सरकार इस बात को सुनना नहीं चाहती। वे युद्ध की तैयारी कर रहे हैं। तैयारी किसी घुसपैठ की नहीं है। सरकार घटना के आधार पर काम करती है। सरकार रणनीति के आधार पर काम नहीं करती है।"

यह भी पढ़ें- पिछले 5 साल में बैंकों ने बट्टे खाते में डाला 10 लाख करोड़ रुपए का कर्ज, लोकसभा में वित्त मंत्री ने दी जानकारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui