पीएम मोदी हिंदू जिन्ना बन गए हैं, कांग्रेस नेता तरुण गोगोई ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने नागरिकता कानून को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हिंदू जिन्ना बन गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 7, 2020 8:38 AM IST

नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने नागरिकता कानून को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हिंदू जिन्ना बन गए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मोहम्मद अली जिन्ना की टू नेशन थ्योरी के आधार पर भारत को धर्म के आधार पर बांट रहे हैं।

गोगोई ने जेएनयू में छात्रों पर हमले की निंदा की। उन्होंने कहा, पीएम आरोप लगाते हैं कि हम पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। मगर उन्होंने खुद को ही पड़ोसी देश के स्तर तक गिरा लिया है। 

हम हिंदू पर भारत को हिंदू राष्ट्र नहीं बन दे सकते
गोगोई ने कहा, जिस तरह से देशभर में नागरिकता कानून और एनआरसी का विरोध हो रहा है, यह दिखाता है कि लोगों ने भाजपा के हिंदुत्व के विचार को नकार दिया है। उन्होंने कहा, हम हिंदू हैं, पर भारत को हिंदू राष्ट्र बनते नहीं देखना चाहते। नागरिकता कानून का विरोध करने वाले ज्यादातर लोग हिंदू हैं, वे भाजपा और आरएसएस को ठुकरा चुके हैं।

असम के तीन बार सीएम रहे गोगोई
गोगोई असम के तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं। नागरिकता कानून को लेकर वे लगातार भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं। गोगोई पेशे से वकील हैं, उन्होंने नागरिकता कानून के खिलाफ याचिका दायर कर 36 साल बाद एक वकील के तौर पर वापसी की है।

Share this article
click me!