छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन, 74 साल के थे; 20 दिन में तीन बार आया था हार्ट अटैक

Published : May 29, 2020, 03:53 PM ISTUpdated : May 29, 2020, 04:17 PM IST
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन, 74 साल के थे; 20 दिन में तीन बार आया था हार्ट अटैक

सार

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का शुक्रवार को निधन हो गया। वे 74 साल के थे। उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें 19 दिन के भीतर तीन बार दिल का दौड़ा पड़ा। शुक्रवार को भी उन्हें दौरा पड़ा था, इसके बाद उन्हें  विशेष इंजेक्शन भी लगाया गया था।

रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का शुक्रवार को निधन हो गया। वे 74 साल के थे। उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें 20 दिन के भीतर तीन बार दिल का दौड़ा पड़ा। शुक्रवार को भी उन्हें दौरा पड़ा था, इसके बाद उन्हें  विशेष इंजेक्शन भी लगाया गया था। अजीत जोगी के निधन के जानकारी उनके बेटे अमित जोगी ने दी। 

अमित जोगी ने ट्वीट किया, वेदना की इस घड़ी में मैं निशब्द हूं। परम पिता परमेश्वर माननीय अजीत जोगी जी की आत्मा को शांति और हम सबको शक्ति दे। उनका अंतिम संस्कार उनकी जन्मभूमि गौरेला में कल होगा।
 

 

9 मई से अस्पताल में भर्ती थे
अजीत जोगी रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में मई से भर्ती थे। वे कोमा में थे। इमली का बीज गले में अटकने के बाद उन्हें दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें 27 मई को भी दौरा पड़ा था। उन्हें 20 दिन में तीन बार दौरा पड़ा था।

जोगी 2000 से 2003 के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे
अजीत जोगी 2000 से 2003 के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे। वे कांग्रेस के नेता थे। और छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहले सीएम बने थे। वे आईएस और आईपीएस भी रह चुके हैं। इसके बाद वे राजनीति में आए। 

PREV

Recommended Stories

NDA सांसदों को पीएम मोदी की स्पेशल दावत: ट्रैफिक न हो इसलिए बसों से आए, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...