कविता से कनिमोझी तक: जेल जा चुके पूर्व सीएम के बच्चे...

तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी कविता से लेकर तमिलनाडु के पूर्व सीएम करुणानिधि की बेटी कनिमोझी तक, कई नेताओं के बच्चे जेल जा चुके हैं. दिलचस्प यह है कि जेल जाने वाले पूर्व सीएम के बच्चों में से कुछ बाद में मुख्यमंत्री भी बने.

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 28, 2024 8:56 AM IST

17

दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार तेलंगाना के पूर्व सीएम कल्वाकुंतला कविता आखिरकार जेल से रिहा हो गई हैं. करीब पांच महीने जेल में बिताने के बाद उन्हें जमानत मिली है. देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी है. अपनी पार्टी नेता के जेल से रिहा होने पर बीआरएस नेता जश्न मना रहे हैं... खुद कविता ने मिठाई बांटी. इस तरह कविता की शराब घोटाले में गिरफ्तारी से लेकर अब जमानत तक दिलचस्प घटनाक्रम देखने को मिले. कविता के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी होने के कारण इस मामले ने लोगों में खासी चर्चा बटोरी. 
 

27

हालांकि, सिर्फ केसीआर की बेटी ही नहीं, बल्कि अब तक देश के कई राज्यों के पूर्व सीएम के बच्चे भी जेल जा चुके हैं. पिता के पद का सहारा लेकर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने के आरोप में कई लोग जेल गए हैं. जबकि कुछ की गिरफ्तारी के पीछे अलग-अलग कारण रहे हैं. बहरहाल, पिता भले ही राजनीति में कितने भी बड़े ओहदे पर क्यों न हों, लेकिन अपने बच्चों को जेल जाने से नहीं बचा सके.  तो आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ पूर्व सीएम के बच्चों पर जो जेल की हवा खा चुके हैं. 

37

कल्वाकुंतला कविता :  

तेलंगाना राज्य के पहले मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के रूप में कल्वाकुंतला कविता ने राजनीति में प्रवेश किया. वह निजामाबाद की पूर्व सांसद और वर्तमान में बीआरएस एमएलसी हैं. पिता के मुख्यमंत्री रहते हुए कविता ने भारी मात्रा में संपत्ति अर्जित की... उन पर अनगिनत संपत्तियां जमा करने के आरोप हैं. इसी सिलसिले में दिल्ली शराब घोटाले में उनका नाम सामने आया. देशभर में सनसनी फैलाने वाले इस घोटाले में कविता की अहम भूमिका होने की बात ईडी और सीबीआई ने कही है. जिसके बाद कई बार पूछताछ के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

47

वाईएस जगनमोहन रेड्डी :

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी को भी पहले इसी तरह गिरफ्तार किया गया था. उनके पिता  वाईएस राजशेखर रेड्डी संयुक्त आंध्र प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे. इस दौरान पिता के पद का सहारा लेकर जगन पर भारी मात्रा में अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगे. हालांकि, पिता वाईएसआर के असामयिक निधन के बाद कांग्रेस पार्टी से अलग होने के बाद जगन की अवैध संपत्ति के मामले में कार्रवाई शुरू हुई.  उनकी संपत्ति की जांच कर रही सीबीआई ने 2012 में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. उन्होंने काफी समय जेल में बिताया.
 

57

कनिमोझी :

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि की बेटी कनिमोझी को भी जेल की हवा खानी पड़ी थी. देश के सबसे बड़े घोटालों में से एक 2जी स्पेक्ट्रम मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. तत्कालीन संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजा के साथ मिलकर भ्रष्टाचार में शामिल होने का सीबीआई ने आरोप लगाया था. जिसके बाद 2011 में सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. काफी समय तक तिहाड़ जेल में रहीं और बाद में जमानत पर रिहा हुईं. 

67

हेमंत सोरेन : 

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. वर्तमान में हेमंत झारखंड के मुख्यमंत्री हैं.  हालांकि, भूमि सौदों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने उन्हें 2024 जनवरी 20 को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. पांच महीने बाद जमानत पर बाहर आने के बाद उन्होंने फिर से मुख्यमंत्री का पदभार संभाला. 
 

77

इस तरह कई पूर्व सीएम के बच्चे अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार हुए हैं. दिलचस्प बात यह है कि जेल जाने के बाद वाईएस जगन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने... झारखंड के सीएम बनने के बाद हेमंत सोरेन जेल गए. वहीं, मुख्यमंत्री रहते हुए अरविंद केजरीवाल को जेल जाना पड़ा. पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, जयललिता, वर्तमान में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने भी जेल की सलाखों के पीछे समय बिताया है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, उनके बेटे उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती अनुच्छेद 370 हटाए जाने के समय नजरबंद थे. 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos