शाहरुख को वहीं पर गोली मार देनी चाहिए थी....पूर्व CP ने बताया, दिल्ली हिंसा की सबसे बड़ी चूक

दिल्ली हिंसा के दौरान शाहरुख नाम के शख्स ने पुलिस पर बंदूक तान दी थी। दिल्ली पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर (CP) अजय राज शर्मा का मानना है कि उस वक्त शाहरुख को तुरन्त गोली मार देनी चाहिए थी।  

Asianet News Hindi | Published : Feb 29, 2020 12:37 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली हिंसा के दौरान शाहरुख नाम के शख्स ने पुलिस पर बंदूक तान दी थी। दिल्ली पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर (CP) अजय राज शर्मा का मानना है कि उस वक्त शाहरुख को तुरन्त गोली मार देनी चाहिए थी। बता दें कि शाहरुख अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। शाहरुख ने जिसपर बंदूक तानी थी, उनका नाम हेड कॉन्स्टेबल दीपक दहिया है।

"पुलिस की तरफ से हुई चूक"
अजय राज शर्मा ने कहा, दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिस की तरफ से कई चूक हुई। पुलिस को हर इलाके में घुसना चाहिए और नए पुलिस कमिश्नर को जनता के साथ-साथ पुलिसकर्मी का भी विश्वास जीतना पड़ेगा।  

Latest Videos

"शाहीन बाग से ही शुरू हुई गलती"
अजय राज शर्मा ने कहा, पुलिस ने पहली गलती शाहीन बाग में की, जब लोगों को सड़क पर बैठने दिया। लोग जब विरोध प्रदर्शन के लिए बैठने जा रहे थे, उसी वक्त वहां पुलिस की एक कंपनी डाल देनी चाहिए थी। 

"भड़काऊ भाषण से बिगाड़ा माहौल"
उन्होंने कहा, दिल्ली चुनाव में नेताओं ने कई भड़काऊ भाषण दिए, जिसने लोगों की भावनाएं भड़काने का काम किया। इंटेलिजेंस और पुलिस के लोगों की समझ में यह आना चाहिए था कि कब एक्शन शुरू कर देना चाहिए लेकिन इस काम में भी देरी हुई।

42 मौत, 123 एफआईआर, 630 हिरासत में
देश की राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में 3 दिनों तक हिंसा हुई, जिसकी शुरुआत रविवार (23 फरवरी) से हुई। पुलिस के मुताबिक, अब तक 42 लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल और IB के कर्मचारी अंकित शर्मा भी शामिल हैं। अंकित शर्मा का शव एक नाले में मिला था। वहीं रतन लाल की पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उनकी मौत गोली लगने की वजह से हुई। पुलिस ने 123 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा 630 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts