भारत के इस पूर्व क्रिकेटर पर नशे में धुत्त होकर मारपीट करने का आरोप, मुंह पर लगी चोट

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार पर मारपीट का आरोप लगा है। मेरठ निवासी दीपक शर्मा ने प्रवीण कुमार पर नशे में धु्त्त होकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस दोनों पक्षों की मेडिकल कराई है। इस घटना में प्रवीण कुमार के मुंह पर चोट लगी है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2019 4:36 AM IST / Updated: Dec 15 2019, 10:36 AM IST

मेरठ. पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार पर मारपीट का आरोप लगा है। यह आरोप उनके पड़ोस में रहने वाले दीपक शर्मा ने लगाया है। उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी दीपक शर्मा का आरोप है कि वो अपने बच्चे को स्कूल बस से लेने गए थे, इसी बीच पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार की गाड़ी भी वहां पहुंच गई। इस दौरान विवाद हो गया और उन्होंने मारपीट की।

बच्चे को दिया धक्का, पिता को भी मारा 

Latest Videos

दीपक शर्मा का कहना है कि प्रवीण कुमार ने आते ही बस वाले और उनके साथ गाली-गलौज की। पीड़ित का आरोप है कि हद तो तब हो गई, जब प्रवीण कुमार ने उनके बच्चे तक को धक्का दे दिया। दीपक शर्मा का कहना है कि इस दौरान मारपीट होने लगी, जिसमें उनकी हाथ की उंगली टूट गई। जब दीपक शर्मा के पिता ने इसका विरोध किया, तो प्रवीण कुमार ने उनके साथ भी मारपीट की। 

पुलिस ने नहीं दर्ज की शिकायत 

इस पूरे घटनाक्रम के बाद दीपक शर्मा पूर्व क्रिकेटर  प्रवीण कुमार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने मामला नहीं दर्ज किया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब वो थाने में शिकायत दर्ज कराने गए, तो उनसे कहा गया कि पहले ऊपर से फोन कराओ, क्योंकि प्रवीण कुमार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। 

नशे में थे प्रवीण कुमार 

शिकायतकर्ता दीपक का आरोप है कि प्रवीण कुमार ने जब मारपीट की, उस समय वो नशे में थे। वहीं, पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में विवाद का मामला सामने आया था। दोनों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। 

प्रवीण कुमार को भी आई चोट 

बताया जा रहा है कि इस मारपीट में प्रवीण कुमार के भी मुंह पर थोड़ी चोट आई है। जिसके बाद मेरठ के जिला अस्पताल में प्रवीण कुमार का इलाज कराया गया। प्रवीण कुमार के खून का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. यह जांच के बाद ही पता चलेगा कि मारपीट के दौरान प्रवीण कुमार ने शराब पी रखी थी या नहीं। उधर, इस पूरे मामले पर प्रवीण कुमार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम