पाकिस्तान को पता था, भारत घुसकर मारेगा; लेकिन कहां, ये उसे अंदाजा भी नहीं था; धनोआ

पिछले साल 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। बालाकोट के एक साल होने पर पूर्व वायुसेना चीफ बीएस धनोआ ने कहा, पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को पता था कि भारत उनके देश में हमला करेगा, लेकिन उसे ये अंदाजा बिल्कुल नहीं था कि ये हमला बालाकोट में होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2020 5:23 AM IST

नई दिल्ली. पिछले साल 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। बालाकोट के एक साल होने पर पूर्व वायुसेना चीफ बीएस धनोआ ने कहा, पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को पता था कि भारत उनके देश में हमला करेगा, लेकिन उसे ये अंदाजा बिल्कुल नहीं था कि ये हमला बालाकोट में होगा। 

उन्होंने कहा, पाकिस्तान को तकनीकी रूप से बालाकोट एयरस्ट्राइक के बारे में तब जानकारी हुई, जब भारत की सरकार ने कार्रवाई की सफलता की पुष्टि की। उन्होंने कहा, यहां तक की पाकिस्तान का कोई विमान हमारे बेडे के 150 किमी तक पास नहीं था। 

Latest Videos

भारत ने बालाकोट में किए थे आतंकी कैंप तबाह
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। भारतीय वायुसेना ने इस हमले का जवाब दिया था। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में बम बरसाए थे। इस हमले में जैश ए मोहम्मद के कैंप तबाह कर दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस हमले में करीब 300 आतंकी मारे गए। 

बीएस धनोआ ने कहा, जहां तक पाकिस्तान की बात है। उन्हें हमारे टारगेट के बारे में भी जानकारी नहीं थी। उन्हें ये भी जानकारी नहीं थी कि हमने किस तरह के हथियार इस्तेमाल किए। ब्लास्ट से पहले ये कैसे मार करेंगे। इन सबका उनको अंदाजा भी नहीं था। 

पाकिस्तान को पता था हम जवाब देंगे
उन्होंने बताया, बहावलपुर में जैश का हेडक्वार्टर है। पाकिस्तान को यह लगता था कि हम जैश को संदेश देने के लिए वहां हमला करेंगे। यहीं पाकिस्तान की एयरफोर्स अलर्ट पर थी। पुलवामा के बाद उन्हें ये पता था कि हम हमला करेंगे, क्योंकि हमने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी जवाब दिया था। 

उन्होंने कहा, बालाकोट में हमने तीन इमारतों को निशाना बनाया। उनमें रहने वाले आतंकी जरूर मरे होंगे। हमें ये भी जानकारी थी कि इन कैंपों में कितने लोग थे। इसलिए ये हमारे लिए काफी अहम थे। इन इमारतों को हमने इसलिए अपना निशाना बनाया क्यों कि हमें ये भी जानकारी थी कि इन कैंपों में रहने वाले आतंकी पूरी ट्रेनिंग कर चुके हैं और जल्द ही भारत में दाखिल होंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh