
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार राजस्थान के सोरावल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। समाचार एजेंसी के मुताबिक, अजहरुद्दीन के निजी सहायक ने बताया कि हादसे में किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई।
बाल-बाल बच गए अजहरुद्दीन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना लालसोट-कोटा राजमार्ग पर हुई, जिसमें हादसे के बाद कार पचक गई। लेकिन मोहम्मद अजहरुद्दीन बाल-बाल बच गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि अजहर अपने परिवार के साथ रणथंभोर से लौट रहे थे। घटना के बाद उन्हें दूसरी कार में उनके होटल ले जाया गया।
ढाबे में जा घुसी कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार कंट्रोल से बाहर होने की वजह से फूल मोहम्मद चौराहे पर पलट गई और एक ढाबे में जा घुसी। इस दौरान एक युवक घायल हो गया। दुर्घटना के बाद डीएसपी नारायण तिवारी मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक अजहरुद्दीन परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सवाई माधोपुर के रणथंभौर जा रहे थे।
अजहरुद्दीन ने 99 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और एक समय पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिन्हें सचिन तेंदुलकर ने पीछे छोड़ दिया था। अजहर ने 1992 से 1999 तक तीन आईसीसी विश्व कप में भारत की कप्तानी की। 1996 में टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.