पुलिस ने कचरे की बोरी की तरह ही घसीटा, गोली भी मार दी जाती...पूर्व IPS की धमकी, बजरंग पुनिया बोले-बता कहां आना है

अभी हम तुम लोगों को घसीटते हुए कचरे के बोरे की तरफ डंप किए। सेक्शन 129 पुलिस को गोली मारने का अधिकार देता है।

Wrestlers protest: दिल्ली में पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन पर एक पूर्व आईपीएस अधिकारी के अमर्यादित बयान पर खिलाड़ियों ने चैलेंज किया है। पूर्व आईपीएस अधिकारी ने सरकार और पुलिस का पक्ष लेते हुए कहा था कि महासंघ प्रमुख द्वारा कथित यौन उत्पीड़न का विरोध कर रहे पहलवानों को जरूरत पड़ने पर गोली मार दी जाएगी। इस पर मुखर होकर ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि एक अधिकारी हम लोगों को गोली मारने की बात कह रहा है। हम गोली खाने को तैयार हैं, बताइए कहां आना है।

दरअसल, दिल्ली के जंतर-मंतर पर काफी संख्या में पहलवान कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे थे। महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। पहलवानों के विरोध व दबाव के बाद दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज किया। लेकिन पहलवान, बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। कोई सुनवाई नहीं होने पर पहलवानों ने नई संसद भवन के पास रविवार को पंचायत बुलाई थी। इस पंचायत में खापों के भी शामिल होने का ऐलान हुआ था। रविवार को ही संसद भवन का उद्घाटन था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने पहुंचे थे। उधर, काफी संख्या में पहलवान जंतर-मंतर से कूच किए। उनको रोकने के लिए भारी पुलिस फोर्स लगाया गया था। पहलवानों को संसद भवन से करीब दो किलोमीटर दूर ही जबरिया रोका गया। उनके साथ बल प्रयोग करते हुए घसीटते हुए हिरासत में लेकर थाने लाया गया। इस दौरान महिला पहलवानों को भी नहीं बख्शा गया।

Latest Videos

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने क्या ट्वीट किया?

इस पूरे घटनाक्रम पर पूर्व आईपीएस डॉ.एनसी अस्थाना ने ट्वीट कर पहलवानों को धमकी भरे लहजे में चेताया। अस्थाना ने लिखा कि पहलवानों को गोली भी मार दी जाएगी अगर जरूरत पड़ती। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। अभी हम तुम लोगों को घसीटते हुए कचरे के बोरे की तरफ डंप किए। सेक्शन 129 पुलिस को गोली मारने का अधिकार देता है। तुम लोगों की यह मंशा भी पूरी कर दी जाती अगर परिस्थितियां बनती। लेकिन इस जानकारी के लिए तुम लोगों को पढ़ा-लिखा होना पड़ेगा। जल्द ही फिर मिलते हैं पोस्टमार्टम टेबल पर...। इस ट्वीट को करने वाले डॉ.एनसी अस्थाना ने अपने बॉयो में न्यूक्लियर फिजिस्ट और लेखक खुद को बताया है। खुद को केरल का पूर्व पुलिस चीफ, बीएसएफ और सीआरपीएफ का पूर्व एडीजी भी बताया है।

पहलवान बजरंग पुनिया ने दिया जवाब...

कथित पूर्व पुलिस अधिकारी की धमकी भरी ट्वीट पर पहलवान बजरंग पुनिया ने पुलिस को गोली चलाने की चुनौती दी है। भड़काऊ पोस्ट शेयर करते हुए पुनिया ने कहा, 'यह आईपीएस अफसर हमें गोली मारने की बात कर रहा है। भैया, हम आपके सामने हैं, बता कहां आना है। कसम है हम सीने पर गोली खाएंगे।'उन्होंने कहा कि पहलवानों ने गोलियों के अलावा हर चीज का सामना किया है।

पहलवानों पर गंभीर धाराओं में केस...

रविवार को प्रोटेस्ट मार्च के बाद हिरासत में लिए गए पहलवानों बजरंग पुनिया, विनेश फोगट और साक्षी मलिक सहित 12 पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दंगा करने, गैर कानूनी रूप से एकत्र होने, लोकसेवकों को उनकी ड्यूटी करने से रोकने के आरोप में केस दर्ज किया है। उधर, पुलिस ने रविवार को ही कार्रवाई करते हुए जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरनास्थल साफ करा दिया। तंबू उखड़वा दिया तो खाट, बिस्तर आदि फेंकवा दिया। साथ ही दिल्ली में कहीं भी धरना की अनुमति नहीं दी गई।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद