पूर्व पीएम के पोते और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना रेप केस में दोषी, कोर्ट कल सुनाएगी सजा

Published : Aug 01, 2025, 02:04 PM ISTUpdated : Aug 01, 2025, 02:22 PM IST
Prajwal Revanna

सार

Prajwal Revanna Convicted: बेंगलुरु की एक स्पेशल कोर्ट ने जनता दल के नेता और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बलात्कार के एक गंभीर मामले में दोषी करार दिया है।

Prajwal Revanna Convicted: बेंगलुरु की एक स्पेशल कोर्ट ने जनता दल के नेता और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को रेप के एक मामले में दोषी करार दिया है। बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद प्रज्वल रेवन्ना कोर्ट में खुद को रोक नहीं पाया और फूट-फूटकर रोने लगा। फैसला सुनने के बाद जब वह कोर्ट से बाहर निकला, तब भी उसकी आंखों में आंसू थे और वह लगातार रोता रहा। यह फैसला एफआईआर दर्ज होने के सिर्फ 14 महीने बाद सुनाया गया।

 

 

लॉकडाउन के दौरान नौकरानी के साथ रेप का आरोप

यह केस एक 48 साल की महिला से जुड़ा है, जो प्रज्वल रेवन्ना के परिवार के गन्निकाडा फार्महाउस में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी। महिला का आरोप है कि 2021 में कोविड लॉकडाउन के दौरान उसके साथ दो बार रेप किया गया था। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने इस पूरी घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया था। इस मामले की सुनवाई 18 जुलाई को पूरी हुई और अब कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना को दोषी ठहराया है।

यह भी पढ़ें: 9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव, नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त

31 दिसंबर 2024 को शुरू हुई थी केस की सुनवाई

इस मामले की जांच सीआईडी की इंस्पेक्टर शोभा और उनकी टीम ने की थी। केस की सुनवाई 31 दिसंबर 2024 को शुरू हुई थी। सुनवाई के दौरान अदालत ने कुल 23 गवाहों के बयान दर्ज किए। इसके साथ ही कोर्ट ने वीडियो क्लिप्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट और घटनास्थल की जांच रिपोर्टों को भी ध्यान से देखा। सिर्फ सात महीनों में ट्रायल पूरा हो गया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश संतोष गजानन भट्ट ने फैसला सुनाया।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा