
Prajwal Revanna Convicted: बेंगलुरु की एक स्पेशल कोर्ट ने जनता दल के नेता और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को रेप के एक मामले में दोषी करार दिया है। बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद प्रज्वल रेवन्ना कोर्ट में खुद को रोक नहीं पाया और फूट-फूटकर रोने लगा। फैसला सुनने के बाद जब वह कोर्ट से बाहर निकला, तब भी उसकी आंखों में आंसू थे और वह लगातार रोता रहा। यह फैसला एफआईआर दर्ज होने के सिर्फ 14 महीने बाद सुनाया गया।
यह केस एक 48 साल की महिला से जुड़ा है, जो प्रज्वल रेवन्ना के परिवार के गन्निकाडा फार्महाउस में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी। महिला का आरोप है कि 2021 में कोविड लॉकडाउन के दौरान उसके साथ दो बार रेप किया गया था। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने इस पूरी घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया था। इस मामले की सुनवाई 18 जुलाई को पूरी हुई और अब कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना को दोषी ठहराया है।
यह भी पढ़ें: 9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव, नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त
इस मामले की जांच सीआईडी की इंस्पेक्टर शोभा और उनकी टीम ने की थी। केस की सुनवाई 31 दिसंबर 2024 को शुरू हुई थी। सुनवाई के दौरान अदालत ने कुल 23 गवाहों के बयान दर्ज किए। इसके साथ ही कोर्ट ने वीडियो क्लिप्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट और घटनास्थल की जांच रिपोर्टों को भी ध्यान से देखा। सिर्फ सात महीनों में ट्रायल पूरा हो गया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश संतोष गजानन भट्ट ने फैसला सुनाया।