Oommen Chandy Death: 2 बार केरल के सीएम रहे ओमेन चांडी का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुःख

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चंडी (Oommen Chandy Death) का मंगलवार को बेंगलुरू के चिन्मया हॉस्पिटल में निधन हो गया। वे 79 वर्ष के थे और काफी समय से उनका ईलाज चल रहा था।

Yatish Srivastava | Published : Jul 18, 2023 12:30 AM IST / Updated: Jul 18 2023, 10:03 AM IST

Oommen Chandy Death. केरल के पूर्व मुख्यंमंत्री ओमन चंडी का मंगलवार को निधन हो गया है। ओमन चंडी केरल कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार थे। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। पूर्व सीएम ओमन चंडी 79 साल के थे। बेंगलुरु के चिन्मया मिशन हॉस्पिटल में वह काफी समय से भर्ती थे. अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के सुधाकरन ने ट्वीट कर पूर्व सीएम के निधन की जानकारी दी।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुःख

Latest Videos

केरल के दो बार मुख्यमंत्री रहे ओमन चंडी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- ओमन चंडी के रुप में हमने विनम्र और समर्पित नेता खो दिया। उन्होंने सार्वजनिक जीवन को जनता की सेवा के लिए समर्पित किया। वे लगातार केरल के लोगों की भलाई के लिए काम करते रहे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिलें।

2019 से बीमार चल रहे थे ओमन चंडी
पूर्व सीएम ओमन चंडी वर्ष 2019 से ही बीमार चल रहे थे। गले संबंधी बीमारी बढ़ने के बाद उन्हें जर्मनी ले जाया गया था। वह दो बार केरल के मुख्यमंत्री भी रहे हैं। साल 1970 से राज्य विधानसभा में पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था।

 

 

राजनेताओं में शोक की लहर
पूर्व सीएम ओम्मन चंडी के निधन से राजनेताओं में शोक की लहर दौड़ गई है। केरल कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरन ने ट्वीट कर ओमन चंडी के निधन पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रेम की शक्ति से दुनिया पर विजय पाने वाले राजा की कहानी का मार्मिक अंत हुआ। आज मैं एक महान व्यक्ति के निधन से बहुत दुखी हूं। उन्होंने बहुत सारे व्यक्तियों के जीवन को प्रभावित किया। 

शोक में कांग्रेस केरल पार्टी
कांग्रेस केरल पार्टी की ओर से भी वरिष्ठ नेता ओमन चंडी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया है। पार्टी ने ट्वीट कर बताया कि काफी दिनों से बीमार चंडी का बेंगलुरु में इलाज चल रहा था। वरिष्ठ नेता चंडी ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जिन्हें हर वर्ग और हर पीढ़ी से प्यार और सपोर्ट मिला था। पार्टी के ट्वीट में कहा गया है कि सबसे प्रिय नेता और पूर्व सीएम ओमन चांडी को विदाई बेहद दु:खद है। ओमन चंडी केरल के सबसे लोकप्रिय और गतिशील नेताओं में से एक थे।  

यह भी पढ़ें

26 vs 38: बेंगलुरू में विपक्ष तो दिल्ली में NDA का शक्ति परीक्षण, जानें क्या है एजेंडा?

Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump