पूर्व मिस विजाग नक्षत्र ने पति को दूसरी महिला के साथ रंगेहाथ पकड़ा, watch video

Published : Jun 01, 2024, 10:17 AM ISTUpdated : Jun 01, 2024, 10:47 AM IST
vizag 11

सार

पूर्व मिस विजाग नक्षत्र ने गुरुवार को विशाखापत्तनम में पति को दूसरी महिला के साथ होटल में होने की सूचना लगी तो वह मीडिया को लेकर पहुंच गई। उसने अपने पति त्रिपुराना वेंकट साई तेजा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को मीडिया के सामने ही उजागर कर दिया।

नेशनल डेस्क। पूर्व मिस विजाग नक्षत्र ने विशाखापत्तनम में अपने पति की काली करतूत को रंगे हाथ पकड़ लिया। नक्षत्र को जानकारी लगी कि उसका पति त्रिपुराना वेंकट साई तेजा किसी दूसरी महिला के साथ अपार्टमेंट के रूम में रंगरेलियां मना रहा है तो वह पूरा मीडिया लेकर पहुंच गई और पति की हरकत को उजागर कर दिया। इससे वहां हड़कंच मच गया।

नक्षत्र ने पति को जड़े कई थप्पड़
पति की हरकतों को उजागर करने पहुंची नक्षत्र ने अपार्टमेंट के रूम को खटखटाकर खुलवाया तो पत्नी को सामने देखकर वेंकट साईं तेजा सकते में आ गया। वीडियो में दिख रहा है कि कमरे में घुसते ही पति को दूसरी महिला के साथ पाकर नक्षत्र भड़क गईं। कमरे में एक महिला के साथ गद्दे पर को देखकर पहले तो नक्षत्र रोने लगी लगी लेकिन फिर उसने आपा खो दिया। वह रूम की चीजें इधर उधर फेंकने लगी। नक्षत्र लगातार पति को बुरा भला कहने लगी। नक्षत्र उस महिला पर चीजें फेंकने लगती है। जैसे ही उसका पति हस्तक्षेप करता है तो नक्षत्र पति को ही थप्पड़ जड़ देती है। वह पति को कई थप्पड़ लगाती है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
आरोपी पति इतने सारे लोगों के रूम में पहुंचने पर हड़बड़ा जाता है। वहीं नक्षत्र उसपर जमकर गुस्सा निकालती हैं और मीडिया को भी उसकी गंदी हरकत दिखाती हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दंपति के तलाक का केस 2021 से एक पारिवारिक अदालत में चल रहा है।

वीडियो

 

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम् की आवाज से क्यों डर गई कांग्रेस? संसद में PM मोदी ने खोला इतिहास का काला चिट्ठा
वंदे मातरम: हिंदी या बंगाली में नहीं इस भाषा में लिखा गया था राष्ट्रीय गीत, कम लोग जानते हैं सच