LS Election Phase 7 Voting: लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में सुबह 9 बजे तक 11.31% वोटिंग, जानें किस राज्य में हुआ कितने फीसदी मतदान

Published : Jun 01, 2024, 10:05 AM ISTUpdated : Jun 01, 2024, 10:09 AM IST
voting

सार

आज शनिवार (1 जून) को देश के आठ राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के 7वें चरण की वोटिंग जारी है।

Lok Sabha Election Phase 7 Voting: आज शनिवार (1 जून) को देश के आठ राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के 7वें चरण की वोटिंग जारी है। इस दौरान चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक सातवें चरण में कुल 11.31 फीसदी का मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़े कुछ इस प्रकार है।

  1. चंडीगढ़ - 11.64 फीसदी
  2. हिमाचल प्रदेश - 14.35 फीसदी
  3. बिहार - 10.58 फीसदी
  4. झारखंड - 12.15 फीसदी
  5. ओडिशा - 7.69 फीसदी
  6. यूपी - 12.94 फीसदी
  7. पंजाब - 9.64 फीसदी
  8. पश्चिम बंगाल - 12.63 फीसदी

देश में जारी लोकसभा चुनाव में आज शनिवार (1 जून) को आखिरी फेज की वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। इस दौरान कुल 904 उम्मीदवारों की किस्मत EVM मशीन में कैद होगी। 3rd फेज के वोटिंग में यूपी की की 13, पंजाब की 13, झारखंड की 6, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 1 और चंडीगढ़ लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। सातवें चरण के मतदान में कुल 5.24 करोड़ पुरुष और 4.82 करोड़ महिला मतदाता हिस्सा ले रही हैं। . वहीं, 3574 थर्ड जेंडर के वोटर भी अपने मतदान का इस्तेमाल कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election Phase 7 Live: बंगाल में भीड़ ने ईवीएम लूटकर तालाब में फेंका, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO का PSLV-C62 मिशन सफल
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट