'देश बचाने के लिए मोदी जरूरी' पूर्व PM Deve Gowda ने कही बहुत बड़ी बात

Published : May 05, 2025, 09:30 AM IST
Deve Gowda PM Modi

सार

कश्मीर में पर्यटकों की हत्या की निंदा करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने आतंकवादियों के खात्मे तक प्रधानमंत्री से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

हासन: पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री को उन आतंकवादियों का पूरी तरह से सफाया करने तक कड़े कदम उठाने चाहिए जिन्होंने बेरहमी से पर्यटकों की हत्या की है।

तालुक के द्यापालपुरा गाँव में नवनिर्मित श्री आंजनेयस्वामी मंदिर का उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा ने दीप प्रज्वलित करके किया। बाद में उन्होंने कहा कि हमारे देश के कश्मीर में 28 लोगों की हत्या कर दी गई है। कश्मीर को स्वर्ग कहा जाता है। वहाँ गए पर्यटकों को बेरहमी से मार डाला गया है। प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि वे आतंकवादियों को ढूंढकर सजा देंगे, चाहे वे कहीं भी छिपे हों। प्रधानमंत्री ने अपना रूस दौरा रद्द कर दिया है। पाकिस्तान से आयात होने वाली वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि कई अन्य कड़े कदम उठाए गए हैं।

प्रधानमंत्री के साथ हम खड़े हैं
राष्ट्र के मामले में सभी ने एकजुट होकर समर्थन दिया है। हम प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री ऐसे घृणित कृत्य करने वालों का सफाया करने का काम कर रहे हैं। गौड़ा ने कहा कि ऐसे प्रधानमंत्री को महाबलशाली आंजनेयस्वामी शक्ति प्रदान करें। मुझे पता है कि जिले में क्या चल रहा है। मैं अभी और कुछ नहीं कहूँगा। किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि देवगौड़ा इस जिले में नहीं आएंगे। मैं आऊँगा और तब राजनीतिक बातें करूँगा।

एनडीए को हमारा समर्थन

देश में मोदी सरकार है। देश को बचाने के लिए मोदी जी का होना ज़रूरी है। व्यक्तिगत रूप से हमारे मन में उनके लिए सम्मान है। हम एनडीए को अपना पूरा समर्थन देते हैं। हमें जिले की कहानी नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं आगे चलकर पिछले 1 साल में हासन जिले के बीजेपी नेताओं की कहानी बताऊँगा।

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल