Heavy Rain Alert: अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, उत्तर भारत में आंधी-बारिश का कहर

Published : May 05, 2025, 07:21 AM IST
भारी बारिश की चेतावनी

सार

Heavy Rain Alert: उत्तर भारत के कई राज्यों में आंधी, बारिश और ओलों ने तबाही मचाई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक कुछ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Heavy Rain Alert: रविवार को उत्तर भारत के कई राज्यों में आंधी के बाद तेज बारिश और ओले गिरे। इस दौरान आसमानी बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई। अब ऐसे में मौसम विभाग कि मानें तो अगले दो दिन भी कई जगहों पर तेज हवा और बारिश हो सकती है। इसके बाद बारिश कम हो जाएगी और तापमान बढ़ने लगेगा। यूपी में वाराणसी, मिर्जापुर और आजमगढ़ के कुछ इलाकों में दोपहर के बाद मौसम बदला और तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई।

उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में मौसम ने ढ़ाया कहर

रविवार को उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में मौसम ने कहर ढाया है। जौनपुर, चंदौली और सोनभद्र में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग झुलस गए। बरेली मंडल में तेज आंधी और बारिश हुई, जबकि शाहजहांपुर के निगोही में ओले गिरे। उधर, हिमाचल के चंबा जिले में बादल फटने से एक भेड़पालक की मौत हो गई और उसकी सौ से ज्यादा भेड़-बकरियां बह गईं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस हादसे पर शोक जताया है।

यह भी पढ़ें: भारत ने रोका बगलिहार डैम से चिनाब नदी का पानी, झेलम पर भी एक्शन की तैयारी

बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन

रविवार को उत्तराखंड के कई इलाकों में तेज आंधी और बारिश से मौसम ठंडा हो गया। चारधाम में दोपहर बाद बारिश से ठिठुरन बढ़ गई। चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी और पौड़ी में बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। मसूरी में बारिश के बाद कैम्पटी फॉल में पानी अचानक बढ़ गया जिसके बाद पुलिस ने पर्यटकों को वहां जाने से रोक दिया। पंजाब के कुछ जिलों में भी तेज हवाएं चलीं बारिश और ओले गिरे। इससे गेहूं की कटाई और मंडियों में फसल की खरीदी पर असर पड़ा है। इससे किसानों की परेशानीयां और बढ़ गई हैं।

 

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे