भाजपा के इस बड़े नेता के निधन के बाद खाली हुई सीट से राज्यसभा में वापसी करेंगे मनमोहन सिंह

Published : Aug 10, 2019, 02:44 PM ISTUpdated : Aug 10, 2019, 05:19 PM IST
भाजपा के इस बड़े नेता के निधन के बाद खाली हुई सीट से राज्यसभा में वापसी करेंगे मनमोहन सिंह

सार

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एक बार फिर राज्यसभा में वापसी हो गई है। वे राजस्थान से संसद पहुंचेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री 13 अगस्त को नामांकन भरेंगे। इससे पहले मनमोहन सिंह असम से राज्यसभा सांसद थे, लेकिन उनका कार्यकाल जून में खत्म हो गया था। असम में कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं था, इसलिए पार्टी ने वहां चुनाव ना लड़ने का फैसला किया था।

नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एक बार फिर राज्यसभा में वापसी हो गई है। वे राजस्थान से संसद पहुंचेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री 13 अगस्त को नामांकन भरेंगे। इससे पहले मनमोहन सिंह असम से राज्यसभा सांसद थे, लेकिन उनका कार्यकाल जून में खत्म हो गया था। असम में कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं था, इसलिए पार्टी ने वहां चुनाव ना लड़ने का फैसला किया था।

मनमोहन सिंह 1991 में पहली बार असम से राज्यसभा सांसद चुने गए थे। वे 1991, 1995, 2001, 2007 और 2013 में  पांच बार राज्यसभा से सांसद रहे हैं। उन्होंने 1999 में दक्षिण दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। हालांकि, वे हार गए थे। 

मदन लाल सैनी के निधन के चलते खाली हुई राज्यसभा की सीट
राजस्थान में भाजपा अध्यक्ष मदन लाल सैनी के निधन के चलते राज्यसभा की एक सीट खाली हुई। इस पर 26 अगस्त को चुनाव होगा और उसी दिन नतीजों का ऐलान हो जाएगा। राजस्थान में कांग्रेस को बहुमत है, ऐसे में पार्टी आसानी से उन्हें जीत दिला सकती है। 

राजस्थान विधानसभा की मौजूदा स्थिति

कुल सीटें 200
कांग्रेस100
भाजपा73
बसपा
आरएलपी3
निर्दलीय13
अन्य5

राज्यसभा की मौजूदा स्थिति

भाजपा78
कांग्रेस46
तृणमूल13
एआईएडीएमके11
सपा10
बीजद7
जनता दल6
टीआरएस6
निर्दलीय और अन्य6
डीएमके5
आरजेडी5
सीपीआई5
बसपा4
एनसीपी4


नामित- 4

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video