भाजपा के इस बड़े नेता के निधन के बाद खाली हुई सीट से राज्यसभा में वापसी करेंगे मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एक बार फिर राज्यसभा में वापसी हो गई है। वे राजस्थान से संसद पहुंचेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री 13 अगस्त को नामांकन भरेंगे। इससे पहले मनमोहन सिंह असम से राज्यसभा सांसद थे, लेकिन उनका कार्यकाल जून में खत्म हो गया था। असम में कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं था, इसलिए पार्टी ने वहां चुनाव ना लड़ने का फैसला किया था।

नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एक बार फिर राज्यसभा में वापसी हो गई है। वे राजस्थान से संसद पहुंचेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री 13 अगस्त को नामांकन भरेंगे। इससे पहले मनमोहन सिंह असम से राज्यसभा सांसद थे, लेकिन उनका कार्यकाल जून में खत्म हो गया था। असम में कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं था, इसलिए पार्टी ने वहां चुनाव ना लड़ने का फैसला किया था।

मनमोहन सिंह 1991 में पहली बार असम से राज्यसभा सांसद चुने गए थे। वे 1991, 1995, 2001, 2007 और 2013 में  पांच बार राज्यसभा से सांसद रहे हैं। उन्होंने 1999 में दक्षिण दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। हालांकि, वे हार गए थे। 

Latest Videos

मदन लाल सैनी के निधन के चलते खाली हुई राज्यसभा की सीट
राजस्थान में भाजपा अध्यक्ष मदन लाल सैनी के निधन के चलते राज्यसभा की एक सीट खाली हुई। इस पर 26 अगस्त को चुनाव होगा और उसी दिन नतीजों का ऐलान हो जाएगा। राजस्थान में कांग्रेस को बहुमत है, ऐसे में पार्टी आसानी से उन्हें जीत दिला सकती है। 

राजस्थान विधानसभा की मौजूदा स्थिति

कुल सीटें 200
कांग्रेस100
भाजपा73
बसपा
आरएलपी3
निर्दलीय13
अन्य5

राज्यसभा की मौजूदा स्थिति

भाजपा78
कांग्रेस46
तृणमूल13
एआईएडीएमके11
सपा10
बीजद7
जनता दल6
टीआरएस6
निर्दलीय और अन्य6
डीएमके5
आरजेडी5
सीपीआई5
बसपा4
एनसीपी4


नामित- 4

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM