बिगड़ती जा रही पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत, फेफड़ों में संक्रमण के चलते वेंटिलेटर पर हैं

Published : Aug 31, 2020, 01:06 PM IST
बिगड़ती जा रही पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत, फेफड़ों में संक्रमण के चलते वेंटिलेटर पर हैं

सार

 पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में कोई सुधार नहीं दिख रहा। अब दिनों दिन उनकी स्थिति और बिगड़ती जा रही है। यह जानकारी आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल की ओर से दी गई है। 84 साल के प्रणब दा की 10 अगस्त को ब्रेन की सर्जरी हुई थी। डॉक्टरों ने सर्जरी कर ब्लड का क्लॉट हटाया था। वे कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे।

नई दिल्ली.  पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में कोई सुधार नहीं दिख रहा। अब दिनों दिन उनकी स्थिति और बिगड़ती जा रही है। यह जानकारी आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल की ओर से दी गई है। 84 साल के प्रणब दा की 10 अगस्त को ब्रेन की सर्जरी हुई थी। डॉक्टरों ने सर्जरी कर ब्लड का क्लॉट हटाया था। वे कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे।

आर्मी हॉस्पिटल की ओर से बताया गया कि पूर्व राष्ट्रपति फेफड़ों में इंफेक्शन के चलते सेप्टिक शॉक में हैं। एक टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रही है। वे डीप कोमा में और वेंटिलेटर पर हैं।  
 

 

2019 में मिला भारत रत्न
 प्रणब मुखर्जी 84 साल के हैं। वे 2012-17 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति सक्रिय राजनीति से सन्यास ले चुके हैं। 2019 में प्रणब मुखर्जी को देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। पूर्व राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं।

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला