
तिरुवनंतपुरम। पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने Asianet News के कार्यक्रम "Around and Aside" में एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में केरल के तिरुवनंतपुरम सीट पर मिली हार के बाद अपनी भविष्य की योजनाओं पर बात की है। उन्होंने 3 लाख से अधिक लोगों से मिले समर्थन को गौरव की बात कहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला है।
बातचीत के दौरान राजीव चंद्रशेखर ने अपनी भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की है। उन्होंने कहा, "मैं दूर जाने वाला नहीं हूं। मेरे लिए राजनीति का मतलब जन सेवा है। तिरुवनंतपुरम के 3 लाख से ज्यादा लोगों का समर्थन पाना एक बड़ा सम्मान है। मैं यहां के लोगों के साथ इस रिश्ते को बनाए रखूंगा।"
करता रहूंगा तिरुवनंतपुरम के लोगों की सेवा: राजीव चंद्रशेखर
चंद्रशेखर ने कहा, "मैं देश और लोगों की सेवा करने के लिए 2006 में राजनीति में आया था। देश की सेवा मेरे DNA में गहराई से समाया हुआ है। इसलिए मैं तिरुवनंतपुरम के लोगों की सेवा जारी रखूंगा। इसके लिए चुनाव जीतना या हारना इतना महत्वपूर्ण नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी के पास केरल और तिरुवनंतपुरम सहित सभी राज्यों के विकास का पूर्ण दृष्टिकोण है।"
टूट चुका है केरल का आर्थिक मॉडल
केरल के विकास को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "केरल का आर्थिक मॉडल टूट चुका है। यहां एक ऐसी सरकार है जिसने उद्यमशीलता को हतोत्साहित किया है। मैं दशकों से राजनीतिक नेतृत्व के इस बुनियादी दृष्टिकोण की बात कर रहा हूं। जब आप उद्यमशीलता और निवेश को हतोत्साहित करते हैं तो आप नौकरियों के मौके पैदा नहीं होने देते। आप युवाओं को सफल होने का सपना देखने का मौका नहीं देते।"
राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “केरल में बहुत सारे प्रतिभाशाली युवा हैं, लेकिन सरकार में रहने वाले राजनीतिक दलों के साथ वैचारिक समस्या के कारण आप कॉरपोरेट्स को आने की अनुमति नहीं देते हैं।”
यह भी पढ़ें- Emergency की आपदा में नरेंद्र मोदी ने देखा था अवसर, RSS के नेताओं के साथ मिलकर किया काम
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.