भारत में 'मुस्लिम में असुरक्षा' के सवाल पर एंकर से नाराज हुए हामिद अंसारी, बीच में इंटरव्यू छोड़कर चले गए

भारत में मुसलमान असुरक्षित हैं, जैसे विवादास्पद बयान के कारण आलोचना का शिकार हुए पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं। हालांकि एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान जब वे अपने ही आरोपों में घिरते नजर आए, तो एंकर से नाराज होकर उठकर चले गए।

नई दिल्ली.अपनी किताब-'बाय मैन अ हैप्पी एक्सीडेंट' में भारतीय मुसलमानों की दशा-दिशा पर पर उठाए सवालों से विवादों में आए पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान उखड़ गए। अंसारी ने कहा कि सरकारी की डिक्शनरी से सिक्युलरिज्म गायब हो चुकी है। इस बीच जब उनके विवादास्पद बयान 'मुस्लिमों में असुरक्षा' के बारे में पूछा गया, तो वे एंकर पर नाराज हो गए। उन्होंने जर्नलिस्ट की मानसिकता पर ही सवाल खड़े कर दिए। इस पर जर्नलिस्ट ने कहा कि वो उनकी पुस्तक का प्रचार करने नहीं आया है। इस पर अंसारी ने पलटवार किया कि उन्होंने भी नहीं बुलाया है। कुछ देर बाद अंसारी इंटरव्यू से उठकर चले गए।

हिंदू आतंकवाद से लेकर मॉब लिंचिंग तक..
एक न्यूज चैनल के जर्नलिस्ट हामिद अंसारी की आत्मकथा के संबंध में उनका इंटरव्यू करने गए थे। इसी दौरान यह घटनाक्रम हुआ। यह इंटरव्यू जी न्यूज पर शनिवार रात प्रसारित किया गया। अंसारी ने अपनी पुस्तक में लिखी बातों को फिर दुहराया। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले तक सरकार की डिक्शनरी में सेक्युलरिज्म शब्द था, लेकिन आज पर्याप्त नहीं है। जर्नलिस्ट ने जब उनसे हिंदू आतंकवाद, तुष्टिकरण, मुस्लिमों में असुरक्षा और मॉब लिंचिंग जैसे सवाल पूछे, तो अंसारी नाराज हो गए।

Latest Videos

अंसारी ने कहा-
दो बार भारत के उपराष्ट्रपति, राज्यसभा के सभापति, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और भारत के राजदूत तक रह चुके अंसारी ने से जब पूछा गया कि क्या भारत में मुसलमान असुरक्षित हैं? इस पर अंसारी नाराज होकर बोले कि आपको ऐसा किसने कहा? आपकी मानसिकता गलत है। अगर यही सब पूछना था, तो यहां आने की जरूरत नहीं थी। अंसारी ने कहा कि उन्होंने यह बात पब्लिक पर्सेप्शन के आधार पर कही है। जर्नलिस्ट ने जब उनसे कहा कि लिंचिंग तो हिंदुओं की भी होती है, तो उन्होंने कहा कि होती होगी। भारत में मुसलमान असुरक्षित के सवाल पर अंसारी भटकते रहे। वे बार-बार किताब के फुटनोट को पढ़ने की बात कहते रहे।

यह है मामला..
बता दें कि बेंगलुरु में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ यूनिवर्सिटी के 25वें दीक्षांत समारोह में हामिद अंसारी ने अपने भाषण में कहा था कि देश में मुसलमान असुरक्षित हैं। इसके बाद अपना कार्यकाल खत्म होने से एक दिन पहले राज्यसभा टीवी को दिए इंटरव्यू में भी अंसारी अपनी बात पर अडिग रहे थे। इस बयान के बाद अंसारी को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?