क्रिकेट प्रशासन ने बढ़ाया अमित शाह के बेटे का कद, बनाया एशियन क्रिकेट काउंसिल का प्रेसिडेंट

क्रिकेट प्रशासन ने भारत के गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का कद बढ़ा दिया है। उन्हें अब एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट बना दिया गया है। इससे पहले वो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव थे।

नई दिल्ली. क्रिकेट प्रशासन ने भारत के गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का कद बढ़ा दिया है। उन्हें अब एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट बना दिया गया है। इससे पहले वो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव थे। उन्हें शनिवार को को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। इसकी जानकारी बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने ट्विटर पर दी। जय शाह ने नजमुहल हसन पापोन की जगह ली है। अरुण सिंह धूमल ने दी बधाई...

अरुण सिंह धूमल ने ट्विटर पर पोस्ट लिख कर जय शाह को बधाई दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा,'एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में जय शाह को बधाई। मुझे यकीन है कि एसीसी आपकी नेतृत्व में अधिक ऊंचाइयों पर जाएगा और पूरे एशियाई क्षेत्र के क्रिकेटरों को फायदा होगा। सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।' बता दें कि एशियाई क्रिकेट संगठन की स्थापना 1983 में हुई थी। इस संगठन का मकसद एशिया में क्रिकेट के खेल को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना है। एशियन क्रिकेट काउंसिल में 24 सदस्य हैं। भारत के अमिताभ चौधरी इसके चेयरमैन हैं।

Latest Videos

 

जय शाह को करना पड़ रहा है ओवरटाइम

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के खराब स्वास्थ्य के कारण जय शाह को इन दिनों ओवरटाइम काम करना पड़ रहा है। उन्होंने हाल ही में कहा है कि इस साल रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं होगा। इस टूर्नामेंट के 87 साल क इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब किसी सीजन में ये नहीं खेला जाएगा। हालांकि, विजय हजारे ट्रॉफी खेली जाएगी। प्रदेश ईकाइयां इसका आयोजन चाहती हैं। बीसीसीआई अंडर-19 राष्ट्रीय वनडे टूर्नामेंट वीनू मांकड़ ट्रॉफी और महिला राष्ट्रीय वनडे टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: लाल किले की हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू ने वीडियो जारी कर कहा- सबूत जुटाकर दो दिन बाद हो जाऊंगा पेश

यह भी पढ़ें: दिल्ली किसानों का उत्पात: दंगे में 84 लोगों की हुई गिरफ्तारी और 38 के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह