
कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) पर किए गए अश्लील कमेंट को लेकर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं। हालांकि उन्होंने अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है, लेकिन लोगों का गुस्सा अभी तक शांत नहीं हुआ है। अब उन्हें टारगेट करने वाले लोगों में पूर्व WWE रेसलर सांगा उर्फ सौरव गुर्जर (WWE Superstar Sanga) भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने रणवीर को खुलेआम धमकी दे डाली।
पूर्व WWE रेसलर सौरव गुर्जर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा कर रणवीर इलाहाबादिया को खुली चेतावनी दी है। वीडियो में सौरव ने कहा कि यदि कभी उनका सामना रणवीर से हुआ, तो सिक्योरिटी भी उन्हें बचाने में नाकाम रहेगी। सौरव गुर्जर ने रणवीर की अश्लील टिप्पणी को अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि इसे किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जा सकता। उन्होंने मांग की है कि रणवीर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल न करे।
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia Row: इसे कहते हैं डर! विवाद बढ़ते ही समय रैना ने उठाया एक बड़ा कदम
सौरव गुर्जर ने कहा, "रणवीर इलाहाबादिया ने जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग विवादित शो में किया है, वो माफी के काबिल नहीं है। अगर आज हमने इस बात पर कार्रवाई नहीं की, तो लोग आने वाले समय में गंदगी फैलाते रहेंगे। रणवीर ने सीमाएं लांघ दी हैं। ऐसे लोग हमारे समाज और धर्म को क्षति पहुंचा रहे हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना जरूरी है।"
6.5 फीट से लंबे सौरव गुर्जर ने 2018 में WWE जॉइन किया था। NXT में सालों तक काम करने के बाद 2023 में उन्हें Raw में प्रमोशन मिला। लेकिन 2024 में WWE छंटनी के दौरान उन्हें काम से निकाल दिया गया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.