
बालासोर। ओडिशा के बालासोर स्थित डीआरडीओ में कार्यरत चार कर्मचारियों को जासूसी के आरोप में अरेस्ट किया गया है। इन पर आरोप है कि डेटा चुराकर पाकिस्तानी एजेंटों को सौंपा करते थे। चारों कर्मचारी संविदा पर थे। देश का कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज इनके द्वारा लीक किया गया है, इसकी पड़ताल जारी है।
पुलिस कर रही पूछताछ
ईस्टर्न रेंज के आईजी हिमांशु कुमार लाल ने बताया कि चारों संदिग्ध कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। इनके खिलाफ इंटेलीजेंस से इनपुट मिले थे। यह पता लगाया जा रहा है कि जिन विदेशी एजेंट्स को डेटा लीक किया गया है, वह पाकिस्तानी एजेंट ही हैं या कोई अन्य भी शामिल है। चारों ने एजेंट्स से विदेशों में लगातार बात भी की है।
डीआरडीओ ने कुछ भी कहने से किया इनकार
डीआरडीओ के कर्मचारियों को जासूसी कांड में पकड़े जाने के मामले में संस्थान ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। पुलिस टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। इस प्रकरण के पर्दाफाश के लिए चार डीएसपी और इंस्पेक्टर्स की एक टीम बनाई गई है। चांदीपुर पुलिस स्टेशन में दस्तावेज लीक कांड में केस दर्ज किया गया है।
2014 में भी पकड़ा गया था एक युवक
बालासोर में साल 2014 में एक फोटोग्राफर को अरेस्ट किया गया था। अरेस्ट किया गया व्यक्ति ईश्वर बहेरा था। बहेरा भी संविदा पर तैनात था। उस पर भी संवेदनशील दस्तावेज लीक करने का आरोप था। उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
यह भी पढ़ें:
बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर फिर फेंका गया बम, 8 सितंबर के बमकांड की जांच कर रही एनआईए
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, ग्रेनेड से हुए हमले में तीन सिविलियन घायल
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.