सार

राज्य के डिफेंस सर्विसेस वेलफेयर डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में वीरता और विशिष्ट पुरस्कारों के 2044 वीर सैनिक हैं। 

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनावों (Punjab Assembly Elections) के पहले राज्य की कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने डिफेंस (Defence) के लोगों को  बड़ा तोहफा दिया है। पंजाब सरकार ने रक्षा कर्मियों (defence personnals) के मंथली अलाउंस (monthly allowance) में 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। 

राज्य के डिफेंस सर्विसेस वेलफेयर डिपार्टमेंट (Defence services welfare department) के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में वीरता और विशिष्ट पुरस्कारों के 2044 वीर सैनिक हैं। इनमें से परमवीर चक्र (Param Vir Chakra) विजेताओं का मौजूदा भत्ता 23100 रुपये से बढ़ाते हुए अब 41,580 रुपये कर दिया गया है। 

डिफेंस वेलफेयर प्रवक्ता ने बताया कि छह अशोक चक्र (Ashok Chakra) पुरस्कार विजेताओं को अब पहले के 18,480 रुपये के स्थान पर 33,264 रुपये का बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा।
इसी तरह 11 महावीर चक्र (Maha Vir Chakra) पुरस्कार विजेता अब 17,556 रुपये के बजाय 31,601 रुपये अब मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: 

Russia के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने खुद को किया आईसोलेट, इनर सर्किल में कोविड-19 पॉजिटिव केस मिले

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, ग्रेनेड से हुए हमले में तीन सिविलियन घायल

ED की बड़ी कार्रवाई: Augusta Westland Chopper Scam का आरोपी रहा राजीव सक्सेना बैंक लोन फ्राड में गिरफ्तार