Republic Day Security:  पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर गणतंत्र दिवस से पहले मालगाड़ी की आउटर लाइन पर धमाका, सुरक्षा अधिकारी घायल। फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए, तकनीकी खराबी या आतंकी साजिश की संभावना जांच में। 

Sirhind Railway Blast: पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन की आउटर लाइन पर शुक्रवार रात करीब नौ बजे धमाका हुआ। यह पटरी केवल मालगाड़ियों के लिए है, इसलिए आम जनता और यात्री ट्रेनें सुरक्षित रहीं। हालांकि धमाके में लोको पायलट और सुरक्षा अधिकारी को मामूली चोटें आई हैं।

जांच: तकनीकी खराबी या आतंकी साजिश?

राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को देर रात करीब 11 बजे धमाके की जानकारी मिली। तुरंत फॉरेंसिक टीम (FSL) मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। शुरुआती जांच में दो संभावनाओं पर ध्यान दिया गया: एक तो यह धमाका इंजन की तकनीकी खराबी की वजह से हुआ हो और दूसरी संभावना यह कि इसे किसी आतंकी साजिश का हिस्सा माना जा सकता है। रेलवे के तकनीकी विशेषज्ञ इंजन और पटरी की पूरी जांच कर रहे हैं। धमाके से इंजन के शीशे टूट गए और रेलवे ट्रैक को भी मामूली नुकसान हुआ। GRP ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Scroll to load tweet…

कौन घायल हुआ और सुरक्षा कैसी रही?

धमाके में मालगाड़ी के सुरक्षा अधिकारी अनिल शर्मा को मामूली चोटें आईं, लेकिन वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। लोको पायलट भी हल्की चोटों के साथ सुरक्षित है। पटरी पर केवल मालगाड़ियां चलती हैं, इसलिए आम जनता के लिए कोई खतरा नहीं था।

गणतंत्र दिवस से जुड़ा खतरा और सुरक्षा सतर्कता

जैसे ही धमाके की जानकारी मिली, पंजाब में सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया। गणतंत्र दिवस नजदीक होने के कारण रेलवे और पुलिस की टीम सतर्क है। फॉरेंसिक जांच के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमाका किसी बड़ी घटना का हिस्सा तो नहीं था।

Scroll to load tweet…

क्या यह सिर्फ तकनीकी खराबी थी या कोई साजिश?

यह सवाल कई लोगों के मन में उठ रहा है। तकनीकी जांच के नतीजे और फॉरेंसिक रिपोर्ट ही असली कारण बता पाएंगी। सुरक्षा अधिकारी और रेलवे टीम लगातार काम कर रहे हैं ताकि किसी भी तरह के खतरे को रोका जा सके।