नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, ओडिशा में मार गिराए 4 माओवादी

 ओडिशा के कंधमाल में रविवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार माओवादियों को ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर कंधमाल के तुमुदीबांध में हुआ। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2020 8:20 AM IST

भुवनेश्वर. ओडिशा के कंधमाल में रविवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार माओवादियों को ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर कंधमाल के तुमुदीबांध में हुआ। 

नक्सल विरोधी अभियान चला रहे सुरक्षाकर्मियों को सीपीआई माओवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में चार माओवादी मारे गए हैं। 
 


माओवादियों के पास मिले हथियार
बताया जा रहा है कि कंधमाल में हुए एनकाउंटर में माओवादियों के पास से 15 किलो विस्फोटक, 28 डेटोनेटर्स मिले हैं। इसके अलावा टिफिन बॉक्स, जूते और बैग भी बरामद हुए हैं। 
 

Share this article
click me!