PM मोदी ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, 30 मिनट की बैठक में की राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बात

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। पीएम उनसे मिलने सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे। दोनों के बीच मुलाकात का क्या मुद्दा था ये फिलहाल नहीं पता चल पाया है लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बात हुई है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2020 7:50 AM IST / Updated: Jul 05 2020, 01:29 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। पीएम उनसे मिलने सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे। दोनों के बीच मुलाकात का क्या मुद्दा था ये फिलहाल नहीं पता चल पाया है लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स में इस आधे घंटे की बैठक में कहा जा रहा है कि पीएम ने राष्ट्रपति को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों की जानकारी दी है। 

 

राष्ट्रपति भवन की तरफ से आया ट्वीट

राष्ट्रपति भवन की तरफ से ट्वीट करते हुए कहा गया कि पीएम और राष्ट्रपति के बीच कई राष्ट्रीय और अतंरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। बता दें कि दो दिन पहले ही पीएम मोदी लद्दाख से लौटे हैं। वहां उन्होंने गलवान घाटी में घायल हुए सैनिकों से मुलाकात की थी। इसके अलावा उन्होंने सीमा के हालात का जायजा लेने के बाद सैनिकों को संबोधित भी किया था।

उधर उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी एक बेहद अमह अहम ट्वीट करते हुए लिखा है 'भारत इतिहास के बेहद नाजुक मोड़ से गुजर रहा है। हम एक साथ कई आंतरिक और बाहरी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। लेकिन, हमें जो चुनौतियां दी जा रही हैं, उसका सामना करने का हमारा दृढ़ निश्‍चय रहना चाहिए।

Share this article
click me!