गुजरात: केमिकल प्लांट में जहरीली गैस का रिसाव, 4 कर्मचारियों की मौत

Published : Dec 29, 2024, 01:56 PM ISTUpdated : Dec 29, 2024, 02:57 PM IST
5 diseases that caused the most deaths in this year 2024

सार

भरूच के दहेज स्थित केमिकल प्लांट में गैस रिसाव से चार मजदूरों की मौत। शनिवार रात गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड में हुई घटना की जांच जारी।

अहमदाबाद। गुजरात के भरूच जिले के दहेज में एक केमिकल प्लांट से निकली जहरीली गैस के चलते चार लोगों की मौत हो गई है। चारों यहां काम करते थे। इन्होंने जहरीली गैस में सांस ले लिया था।

घटना शनिवार रात करीब 10 बजे गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (जीएफएल) के सीएमएस प्लांट में घटी। भूतल पर एक पाइप से जहरीली गैस का रिसाव हो गया था।

ग्राउंड फ्लोर की पाइप से हुआ था गैस का रिसाव

दहेज पुलिस थाने के निरीक्षक बीएम पाटीदार ने बताया, "घटना रात करीब 10 बजे हुई। कंपनी के सीएमएस प्लांट के ग्राउंड फ्लोर से गुजरने वाली पाइप से गैस रिसाव के कारण चार कर्मचारी बेहोश हो गए थे। उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चारों की मौत हो गई।"

पुलिस कर रही घटना की जांच

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मजदूरों को भरूच के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था। यहां रविवार सुबह करीब तीन बजे तीन मजदूरों की मौत हुई। चौथे मजदूर ने सुबह छह बजे दम तोड़ दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। घटना की जांच जारी है।

गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड ने घटना के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने कंपनी पर लापरवाही करने के आरोप लगाए हैं इसके साथ ही पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है।

क्लोरोमेथेन प्लांट की डिस्टिलेशन यूनिट में हुआ रिसाव

भरूच जिला पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 9.30 बजे हुई। वाल्व में खराबी आने के चलते क्लोरोमेथेन प्लांट (सीएमएस) की डिस्टिलेशन यूनिट में रिसाव हुआ। प्लांट में मिथाइल क्लोराइड, सीटी क्लोरोफॉर्म और हाइड्रोजन क्लोराइड वाष्प का मिश्रण है। रिसाव से चार कर्मचारी प्रभावित हुए। उन्हें कंपनी के भीतर मेडिकल यूनिट में ले जाया गया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद दहेज के एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में ले जाया गया। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था, लेकिन रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई।"

PREV

Recommended Stories

Guwahati International Airport के नए टर्मिनल का उद्घाटन: PM मोदी ने किया लोकार्पण, जानें खास बातें
Sonia Gandhi: ‘MGNREGA से जुड़े महात्मा गांधी के सपने खतरे में’