
अहमदाबाद। गुजरात के भरूच जिले के दहेज में एक केमिकल प्लांट से निकली जहरीली गैस के चलते चार लोगों की मौत हो गई है। चारों यहां काम करते थे। इन्होंने जहरीली गैस में सांस ले लिया था।
घटना शनिवार रात करीब 10 बजे गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (जीएफएल) के सीएमएस प्लांट में घटी। भूतल पर एक पाइप से जहरीली गैस का रिसाव हो गया था।
दहेज पुलिस थाने के निरीक्षक बीएम पाटीदार ने बताया, "घटना रात करीब 10 बजे हुई। कंपनी के सीएमएस प्लांट के ग्राउंड फ्लोर से गुजरने वाली पाइप से गैस रिसाव के कारण चार कर्मचारी बेहोश हो गए थे। उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चारों की मौत हो गई।"
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मजदूरों को भरूच के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था। यहां रविवार सुबह करीब तीन बजे तीन मजदूरों की मौत हुई। चौथे मजदूर ने सुबह छह बजे दम तोड़ दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। घटना की जांच जारी है।
गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड ने घटना के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने कंपनी पर लापरवाही करने के आरोप लगाए हैं इसके साथ ही पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है।
भरूच जिला पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 9.30 बजे हुई। वाल्व में खराबी आने के चलते क्लोरोमेथेन प्लांट (सीएमएस) की डिस्टिलेशन यूनिट में रिसाव हुआ। प्लांट में मिथाइल क्लोराइड, सीटी क्लोरोफॉर्म और हाइड्रोजन क्लोराइड वाष्प का मिश्रण है। रिसाव से चार कर्मचारी प्रभावित हुए। उन्हें कंपनी के भीतर मेडिकल यूनिट में ले जाया गया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद दहेज के एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में ले जाया गया। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था, लेकिन रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.