मुफ्त अनाज योजना दिसंबर तक रहेगा जारी! 3 महीने के एक्सटेंशन को मंत्रालय ने मांगी अनुमति

केंद्र सरकार को खाद्य मंत्रालय ने तीन महीने और मुफ्त अनाज योजना के विस्तार के लिए पत्र लिखा है। माना जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनावों के मद्देनजर केंद्र दिसंबर तक इस योजना के विस्तार के लिए अप्रूवल दे सकता है। 

Free Food grains Scheme: गरीबों को मिलने वाले मुफ्त अनाज वितरण को तीन महीना और बढ़ाया जा सकता है। खाद्य मंत्रालय ने मुफ्त खाद्यान्न कार्यक्रम को तीन महीने बढ़ाने के लिए सरकार से अप्रूवल मांगी है। कोविड काल के दौरान से देशभर में गरीबों को मुफ्त अनाज हर महीने दिया जाता है। इस कार्यक्रम के संचालन में सालाना 18 बिलियन डॉलर से अधिक खर्च आता है। मुफ्त अनाज योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को फ्री अनाज दिया जाता है।

मंत्रालय ने मांगी है अनुमति

Latest Videos

केंद्र सरकार को खाद्य मंत्रालय ने तीन महीने और मुफ्त अनाज योजना के विस्तार के लिए पत्र लिखा है। माना जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनावों के मद्देनजर केंद्र दिसंबर तक इस योजना के विस्तार के लिए अप्रूवल दे सकता है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, सरकार दिसंबर तक लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त चावल या गेहूं देना जारी रख सकती है क्योंकि खाद्य मंत्रालय ने विस्तार की मांग की है। 

हालांकि, वित्त मंत्रालय विस्तार के पक्ष में नहीं...

सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्रालय, गरीबों के फ्री खाद्यान्न योजना के विस्तार के पक्ष में नहीं है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने फ्री खाद्यान्न को लेकर राजकोषीय दबाव और वैश्विक स्तर पर अनाज की कमी को वजह बताया है 

कोरोना महामारी के दौरान शुरू हुई थी योजना

मुफ्त खाद्यान्न योजना की शुरूआत कोरोना महामारी के लॉकडाउन के दौरान किया गया था। अप्रैल 2020 में इस योजना का शुभारंभ किया गया था। देश के करीब 80 करोड़ लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत हर महीने प्रत्येक पात्र गरीब को 5 किलोग्राम खाद्यान्न दिया जाता है। सालाना इस योजना पर केंद्र सरकार 18 बिलियन डॉलर खर्च करती है। इस साल के सितंबर महीने तक इस योजना को विस्तार दिया गया था। लेकिन त्योहारों के सीजन को देखते हुए दिसंबर तक इसका विस्तार करने की योजना पर मंथन हो रहा है।

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस नेता शराब के नशे में पहुंचा एयर होस्टेस के घर, अकेली पाकर किया रेप और फिर...

जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव 2024 तक बने रह सकते हैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, शाह की तरह बढ़ेगा कार्यकाल

असम: 12 साल में उग्रवादियों से भर गए राज्य के जेल, 5202 उग्रवादी गिरफ्तार किए गए, महज 1 का दोष हो सका साबित

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh