ज्योति मल्होत्रा से लेकर गोहिल तक, जानें कौन हैं भारत से गद्दारी करने वाले 16 जासूस

Published : May 24, 2025, 05:18 PM IST
Jyoti Malhotra Prayagraj video

सार

गुजरात ATS ने कच्छ से एक और संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस सहदेव सिंह गोहिल को गिरफ्तार किया है। गोहिल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में था और भारत की संवेदनशील जानकारी लीक कर रहा था।

Pakistani Spy Arrested: गुजरात ATS (Anti Terrorism Squad) ने कच्छ सीमा क्षेत्र से एक और संदिग्ध जासूस को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सहदेव सिंह गोहिल के रूप में हुई है। वह गुजरात का रहने वाला है। गोहिल पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था। भारत की संवेदनशील जानकारी भेज रहा था।

गोहिल जून-जुलाई 2023 में व्हाट्सएप पर अदिति भारद्वाज नाम की महिला के संपर्क में आया था। बाद में उसे पता चला कि वह पाकिस्तानी एजेंट थी। उसने उससे बीएसएफ और आईएएफ साइटों खासकर नए बने जगहों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करने के लिए कहा।

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने भारत के गद्दारों को पकड़ने पर ध्यान लगाया है। इस दौरान ज्योति मल्होत्रा से लेकर सहदेव सिंह गोहिल तक 16 गद्दारों के गिरफ्तार किए जाने की जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं ये कौन हैं...

1-ज्योति मल्होत्रा- हिसार, हरियाणा

2- यामीन मोहम्मद- मलेरकोटला, पंजाब

3-देविंदर सिंह- कैथल, हरियाणा

4- गजाला खातून- मलेरकोटला, पंजाब

5- मोहम्मद तारिफ- नूंह, हरियाणा

6-सुखप्रीत सिंह, पंजाब

7- करणबीर सिंह- पंजाब

8- मोहम्मद हारुन, सीलमपुर, दिल्ली

9- सूरज मसीह-अमृतसर, पंजाब

10- अरमान-नूंह, हरियाणा

11- मोहम्मद मुर्तजा- जालंधर, पंजाब

12- नौमान इलाही- पानीपत, हरियाणा

13- पलक शेर मसीह- अमृतसर, पंजाब

14- शहजाद- रामपुर, उत्तर प्रदेश

15- मोहम्मद तुफैल- वाराणसी, यूपी

16- सहदेव सिंह गोहिल- कच्छ, गुजरात

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?
Birch Goa Fire: अरपोरा नाइटक्लब में भयानक आग, 23 लोगों की मौत-आखिर हुआ क्या था?