नए साल पर Jio का तोहफा, 1 जनवरी से किसी भी नंबर पर लोकल कॉल्स फ्री, जानिए क्या है वजह?

रिलायंस जियो ने गुरुवार को घोषणा की कि भारत में कहीं भी उसके नेटवर्क से अन्य नेटवर्क पर सभी लोकल वॉयस कॉल्स 1 जनवरी, 2021 से मुफ्त होंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUCs) शुक्रवार से सभी घरेलू वॉयस कॉल खत्म हो रहे हैं। यानी अब रिलायंस जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अलग से पैसे नहीं लगेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2020 10:16 AM IST / Updated: Dec 31 2020, 03:47 PM IST

नई दिल्ली. रिलायंस जियो ने गुरुवार को घोषणा की कि भारत में कहीं भी उसके नेटवर्क से अन्य नेटवर्क पर सभी लोकल वॉयस कॉल्स 1 जनवरी, 2021 से मुफ्त होंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUCs) शुक्रवार से सभी घरेलू वॉयस कॉल खत्म हो रहे हैं। यानी अब रिलायंस जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अलग से पैसे नहीं लगेंगे। 

सितंरब 2019 में लगा था आईयूसी चार्ज
सितंबर 2019 में रिलायंस जियो ने तय किया था कि अपने ग्राहकों से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के पैसे लगेंगे। इसके लिए कंपनी ट्राई के आईयूसी चार्ज का हवाला दिया था। अब ट्राई ने आईसीयू खत्म करने का फैसला किया है। यही वजह है कि रिलायंस जियो ने भी लोकल ऑफनेट कॉल्स को फ्री करने का ऐलान कर दिया है।

हालांकि फ्री ऑफ नेट कॉलिंग का ये मतलब नहीं है कि जियो कस्टमर्स बिना किसी प्लान एक्टिवेट किए ही फ्री कॉलिंग कर पाएंगे। पहले के जो प्लान्स हैं वो वैसे ही काम करेंगे। यानी जितनी आपके प्लान की वैलिडिटी है अब उसमें ऑन नेट और ऑफ नेट कॉलिंग के लिए किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा। सितंबर से कंपनी ने जियो से दूसरे नंबर पर कॉलिंग के लिए पैसे लेने शुरू किए थे। 

दूसरी कंपनियों का क्या होगा?
रिलायंस जियो के बाद कुछ दूसरी टेलीकॉम कंपनियों ने भी ऑफ नेट कॉलिंग के कुछ पैसे लेने शुरू किए थे। लेकिन अब जब ट्राई ने आईयूसी चार्ज हटाने का ऐलान किया है तो दूसरी कंपनियां भी ऐसा ही ऐलान जल्द कर सकती हैं। 

Share this article
click me!